देहरादून हाइवे पर डम्पर से हुई टक्कर से हुए दर्दनाक हादसे पर मोके पर पहुंचे सपा विधायक आशु मलिक ने परिवार को दी सांत्वना
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-देहरादून हाइवे पर डम्पर से हुई टक्कर से हुए दर्दनाक हादसे मे सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोना सय्य्द माजरा के कार सवार 7 लोगो की मौत हो गयी जिससे पुरा जनपद शौंक की लहर मे डूब गया।
हादसे की खबर सुनकर मोके पर पहुंचे सपा विधायक आशु मलिक के रोते बिलखते हुए ग्राम वासियो व परिवार के लोगो का ढाढस बंधाया मर्तको के परिवार को उचित मुआफ़ज़ा व सरकारी को मांग करते हुए अधिकरियो से चर्चा की।विधायक आशु मलिक ने जाम लगा रहे आक्रोषित परिजनों को उनकी सभी मांगो को मुख्यमंत्री व विधानसभा समिति मे रखने का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत कराया। सपा विधायक ने कहा की जख्म गहरा है हादसे मे हुई क्षति की पूर्ति सारे जीवन भी नहीं की जा सकती परन्तु भविष्य मे ऐसे भीषण हादसे ना हो इसके लिए विधानसभा व सम्बंधित मंत्रालय से चर्चा कर ठोस कदम उठाया जाएगा। आशु ने लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की
0 टिप्पणियाँ