Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने की संचारी रोग एवं नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी ने की संचारी रोग एवं नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक

सहारनपुर- जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। 

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित सभी को निर्देशित किया कि अभियान के बाद भी सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी के साथ संक्रामक रोगों से बचाव हेतु आगे भी कार्यवाही करते रहें जिससे संक्रामक रोगों से बचा जा सके। इसी के साथ उन्होने लू से बचाव हेतु समस्त तैयारियां करने के निर्देश दिये। ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाए। रैपिड रिस्पान्स टीम को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। उन्होने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि तबीयत खराब होने पर तुरंत नजदीकी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाएं। घर के आस पास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें। इधर-उधर कूडा-कचरा व गंदगी न फेलायें। खुले मैदान या खेतों में शौच न करें।जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड ने बताया कि संचारी अभियान के अन्तर्गत ग्राम प्रधानों द्वारा 2652 प्रभात फेरी निकाली गयी। ग्राम प्रधानों एवं वीएनएनसी की 663 बैठकें आयोजित की गयी। पंचायत राज विभाग द्वारा शौचालयों का निर्माण कराया गया एवं 2640 नालियों की साफ-सफाई करायी गयी। नगर निगम द्वारा 70 वार्डों में नालियांे की सफाई एवं फॉगिंग करायी जा चुकी है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 304 कुपोषित बच्चे चिन्हित किये गये है जिनमें से 11 अति कुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 में भर्ती कराया गया है। पशुपालन विभाग द्वारा 1317 सूकर पालकों की बैठक करायी गयी। सिंचाई विभाग द्वारा 2627 झाडियों की कटाई कराकर चूहा एवं छछून्दर रोकथाम हेतु 496 बैठकें की गयी। इसी प्रकार संबंधित हर विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजीव मांगलिक, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड व अन्य विभागों से सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वक्फ बोर्ड के दुकानदारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बदर्षत नही किया जाएगा-पूर्व चेयरमेन नोमान मसूद