नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर अजय कुमार जी नगर आयुक्त शिपु गिरी जी को कराया अवगत
सपा पार्षद फहद सलीम कहा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने में सहारनपुर के लोगों को कई कई महीनो नगर निगम के चक्कर काटने पड़े हैं पार्षद फहद सलीम ने बोर्ड बैठक में मांग की की नगर निगम जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग में पार्षद के द्वारा प्रमाणित लेटर की मांग वहां के कर्मचारियों द्वारा की जा रही है जो बिल्कुल नियम से हटकर है पार्षद फहद सलीम ने कहा की उप जिलाधिकारी कार्यालय में पिछले 6 माह से भी अधिक समय के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र उप-जिलाअधिकारी कार्यालय में लंबित रहते है उप जिलाधिकारी कार्यालय में बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं जिससे सहारनपुर के लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा है पार्षद फहद सलीम ने मांग की है कि उप जिलाधिकारी कार्यालय से जो जन्म व मृत्यु के प्रमाण पत्र स्वीकृत होने के लिए नगर निगम से जाते हैं उनका एक काउंटर नगर निगम सहारनपुर परिसर में खोला जाए पार्षद फहद सलीम ने बोर्ड बैठक में मांग की जन्म व मृत्यु प्रमाण के लिए आवेदन करने के बाद 15 से 30 दिन के अंदर प्रमाण पत्र जारी करने की समय सीमा तय हो जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी वार्ड 44 में बनजारों का पुल मदीना होटल से कुमारो के मोहल्ले भूड्डी माई चौक से होते हुए के रांगड़ो का पुल साधु बिल्डिंग तक आरसीसी नाला निर्माण का प्रस्ताव रखा चौक बाजदारान स्कूल से लेकर पूरी इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज तक की जल भराव की समस्या को देखते हुए आरसीसी नाला निर्माण व सीसी सडक निर्माण की मांग की प्रस्ताव वार्ड 44 में सफाई कर्मचारी नियुक्त करने की मांग की जिससे सफाई व्यवस्था और बेहतर बनाई जा पार्षद फहद सलीम ने वार्ड 44 मैं टूटी सड़क/नालियों और पुलिया की समस्याओ से अवगत कराया व निर्माण संबंधी प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड बैठक लिखित मैं प्रस्ताव दिए बोर्ड बैठक माननीय महापौर महोदय और नगर आयुक्त महोदय ने पार्षद फहद सलीम के प्रस्ताव के कार्रवाई का आश्वासन दिया और जल्द प्रस्ताव पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया इस मौके पर सभी सम्मानित पार्षद गण सभी विभागों के अधिकारी महापौर अजय कुमार जी नगर आयुक्त शिपु गिरी जी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ