Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम बोर्ड ने किया 835 करोड़ 93 लाख 99 हजार का पुनरीक्षित बजट पारित

निगम बोर्ड ने किया 835 करोड़ 93 लाख 99 हजार का पुनरीक्षित बजट पारित

कार्यकारणी में पहले ही हो चुका उक्त बजट पारित

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महापौर डॉ.अजय कुमार की अध्यक्षता में आज नगर निगम बोर्ड की देर शाम तक चली बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का 835 करोड़ 93 लाख 99 हजार का पुनरीक्षित बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। कार्यकारणी द्वारा उक्त बजट पहले ही पारित किया जा चुका है। महापौर डॉ. अजय कुमार ने पार्षदों की शिकायतों पर कार्रवाई को अनुपालन आख्या में लेने के निर्देश दिए। 

लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि बजट में थोड़ा संशोधन किया गया है लेकिन बजट राशि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उन्होंने सदन को बताया कि नगर निगम के समस्त वाहनों की बीमा राशि को 30 लाख रुपये से बढ़ाकर 60 लाख रुपये किया गया है। लेकिन जलकल विभाग के बजट में 50 लाख रुपये की कटौती की गयी है। वाहनों पर लिए जाने वाले वाहनों के किराये में भी 30 लाख रुपये की कटौती की गयी है। उन्होंने बताया कि बजट में पार्को की अवसंरचना विकास के लिए उद्यान विभाग में नवीन बजट का प्रावधान करते हुए 50 लाख रुपये की व्यवस्था की गयी है। लाइसेंस शुल्क से गत वर्ष 65 लाख रुपये निगम को प्राप्त हुए थे अतः इस वर्ष के लिए एक करोड़ 44 लाख रुपये लक्ष्य रखा गया है। 
महापौर डॉ. अजय कुमार विभिन्न पार्षदों द्वारा उठाये गए मुद्दों पर टैक्स विभाग को निर्देश दिए कि केवल टारगेट ही पूरा न करें, जिन पर टैक्स बकाया है उनसे वसूली की जाए। उन्होंने अतिक्रमण विभाग को एक व्यवस्था बनाते हुए पूरे महानगर में अतिक्रमण अभियान चलाने के निर्देश दिए। महापौर ने पार्षदों को आश्वस्त किया कि प्रत्येक वार्ड के लिए 60 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। कुछ वार्डो में काम शुरु हो गए है कुछ स्वीकृत हो चुके है। महापौर ने सीएम ग्रिड के तहत बनायी जा रही सड़क पर बड़ा फुटपाथ बनाये जाने और पार्किंग की कोई व्यवस्था न होने के संदर्भ में मुख्य अभियंता निर्माण को निर्देश दिए कि वे क्षेत्रीय पार्षद को साथ लेकर निरीक्षण करें। उन्होंने म्युटेशन का कार्य तेजी से करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने टैक्स विभाग को पार्षदों से परामर्श कर वार्डो में जीआईएस सर्वे पर स्वयं मूल्यांकन प्रपत्र भरने के लिए रोस्टर बनाकर कैंप लगाने को भी कहा। पार्षदों ने अपने-अपने वार्डो की समस्या के अलावा जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र व म्युटेशन की प्रक्रिया का सरलीकरण करने, निर्माण कार्यो पर लगाये जाने वाले शिलापट पुराने फॉरमेट में ही लगाने, पथ प्रकाश व्यवस्था में सुधार, निगम की संपत्तियों को संरक्षित करने आदि मामले उठाये। महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि ने पार्षदों की जिज्ञासाओं पर उत्तर देते हुए उन्हें सुंतुष्ट किया। संचालन सदन प्रभारी जेपी यादव ने किया ।

-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत