Ticker

6/recent/ticker-posts

मां शाकुंम्भरी विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स हुआ समापन

मां शाकुंम्भरी विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स हुआ समापन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- मां शाकुंम्भरी विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स जो की दून कॉलेज आफ एजुकेशन सुंदरपुर के तत्वाधान में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ, जिसमें अंतिम दिन बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाया। गांधी पार्क स्थित डा.भीम राव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमल कृष्णा, कुलसचिव मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय ने किया।

उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास एवं खेल भावना को विकसित करते हैं।विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, सचिव जिला ओलंपिक संघ सहारनपुर, प्रो. संदीप गुप्ता, क्रीड़ा अधिकारी मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, संजय सिंह, एस आई ट्रैफिक पुलिस लाइन, एवं राहुल चोपड़ा, क्रीड़ा अधिकारी स्पोर्ट्स स्टेडियम ने प्रतियोगिता की सराहना की तथा खिलाड़ियों को खेलों में अनुशासन एवं निरंतर अभ्यास के महत्व पर प्रकाश डाला।प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अत्यंत जोश और उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के 100 मीटर पुरुष वर्ग  में प्रथम  विकुल बालियान, द्वितीय शाकिर मलिक, तृतीय अभिषेक मलिक, 100 मीटर महिला वर्ग में प्रथम  विशाखा, द्वितीय प्राची द्विवेदी, तृतीय दृ दिव्यांशी, 200 मीटर पुरुष वर्ग में प्रथम विजय कश्यप, द्वितीय शोएब, तृतीय आयुष, 200 मीटर महिला वर्ग में प्रथम आयुषी, द्वितीय प्राची, तृतीय  कुमकुम, भाला फेंक पुरुष वर्ग मेंप्रथम  अतुल कुमार, द्वितीय मनदीप सिंह, भाला फेंक महिला वर्ग प्रथम  स्वाति प्रजापति, द्वितीय किट्टू, तृतीय शिवाक्षी, 1500 मीटर पुरुष वर्ग में प्रथम अनुज जून, द्वितीय मनीष कुमार, तृतीय अक्षित, 1500 मीटर महिला वर्ग में प्रथम निर्धन देवी, द्वितीय रितु, तृतीय नंदिनी, लंबी कूद पुरुष वर्ग मेंप्रथम  प्रिंस लाटीयान, द्वितीय हिमांशु, तृतीय आकाश, लंबी कूद महिला वर्ग मेंप्रथम  मेधावी, द्वितीय तंशु शर्मा, तृतीय पूनम, 400 मीटर पुरुष वर्ग मेंप्रथम विजय कश्यप, द्वितीय श्रवण कुमार, तृतीय शोएब, 400 मीटर महिला वर्ग मेंप्रथम  दिव्यांशी, द्वितीय कुमारी आयशा परवीन, तृतीय मधु, निर्णायक मंडल एवं तकनीकी सहायता प्रतियोगिताओं के सुचारू संचालन में निर्णायक मंडल एवं तकनीकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत