Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा युवा मोर्चा के खिलाफ सेना के जवान के परिवार ने दिया प्रार्थना पत्र

भाजपा युवा मोर्चा के खिलाफ सेना के जवान के परिवार ने दिया प्रार्थना पत्र 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विशाल देव पंवार और उनके बड़े भाई अरुण कुमार पर सेना के जवान के परिवार से धोखाधड़ी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में थाना रामपुर मनिहारन में आईपीसी की धारा 420 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर हमला करने वालों को गिरफ्तार करने और भाजपा से निष्कासित करने की मांग की है।

आरोप है कि दोनों भाइयों ने अपने ही चचेरे भाई मोहित पंवार, जो वर्तमान में भारतीय थल सेना में सेवारत हैं, के पिता सुरेंद्र सिंह को जमीन बेचने के नाम पर धोखे में लेकर मोटी धनराशि हड़प ली। जब सुरेंद्र सिंह ने आपत्ति जताई तो आरोपी भाइयों ने कथित रूप से उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।परिजनों का आरोप है कि जैसे ही जवान अपनी छुट्टी समाप्त कर ड्यूटी पर वापस लौटा, तो आरोपियों ने सुरेंद्र सिंह के खेत में जबरन ट्रैक्टर चलाकर फसल नष्ट कर दी। इतना ही नहीं, पीड़ित दंपती पर जानलेवा हमला भी किया गया, जिसमें ग्रामीणों के हस्तक्षेप से उनकी जान बच सकी।पीड़ित परिवार ने इस घटना को लेकर थाना रामपुर मनिहारन में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर मांग की है कि विशाल देव पंवार और उनके भाई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और फौजी के माता-पिता को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही पीड़ित परिवार ने मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विशाल देव पंवार को भाजपा से निष्कासित किया जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाजपा युवा मोर्चा के खिलाफ सेना के जवान के परिवार ने दिया प्रार्थना पत्र