Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम के 684 पेंशनरों को एक दिसंबर को भेजी जायेगी पेंशन

निगम के 684 पेंशनरों को एक दिसंबर को भेजी जायेगी पेंशन

50 पेंशनरों ने नही जमा कराया अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम के 684 पेंशनरों के एकाउंट में एक दिसम्बर को पेंशन भेज दी जायेगी। इन 684 पेंशनरों ने ही अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र नगर निगम में दाखिल किया है। 

लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा 734 लोगों को पेंशन एवं सामाजिक पेंशन भेजी जाती है। प्रत्येक वर्ष नवंबर माह में पेंशनरों को अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र नगर निगम में जमा कराना होता है। उसके बाद वर्ष भर उनके खातों में पेंशन भेजने का सिलसिला चलता रहता है। उन्होंने बताया कि 684 लोगों ने ही अभी तक अपना प्रमाण पत्र निगम में जमा कराया है। 50 पेंशनरों के प्रमाण पत्र अभी प्राप्त नहीं हुए है। जिसके कारण 684 पेंशनरों के खाते में ही पेंशन भेजी जायेगी। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के प्रमाण पत्र प्राप्त हो गए हैं उनके खातों में एक दिसंबर को पेंशन निर्गत कर दी जायेगी। लेखाधिकारी ने निगम के शेष 50 पेंशनरों से अपील की है कि वे अपना प्रमाण पत्र निगम में तुरंत जमा करा दें ताकि उनके खाते में समय से पेंशन निर्गत की जा सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

रेलवे पेंशनर्स समाज मासिक मिलन बैठक में बैंकिंग प्रोडक्ट एंड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट" विषय पर हुई विचार गोष्ठी