देव ऋषि हॉस्पिटल की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने डॉ. सोनिया क़ुरैशी के क्लिनिक पर लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
रिपोर्ट नदीम निजामी
नकुड़-क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए देव ऋषि हॉस्पिटल की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने पुराना बस स्टैंड स्थित डॉ. सोनिया क़ुरैशी के क्लिनिक पर विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। सुबह से ही स्वास्थ्य परीक्षण कराने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
शिविर में वरिष्ठ फिज़िशियन डॉ. फरदीन खान ने बीपी, शुगर व हृदय रोगियों का नि:शुल्क परीक्षण कर आवश्यक दवाएं वितरित कीं। वहीं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनिया क़ुरैशी, डॉ. अमित वर्मा, अमित रोहिला समेत अन्य चिकित्सकों ने हड्डी, नेत्र, स्त्री रोग और बाल रोग सहित विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं की जांच कर मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराई। नगरवासियों ने इस जनहितकारी पहल के लिए देव ऋषि हॉस्पिटल का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से आम लोगों को समय पर इलाज का अवसर मिलता है। उधर अस्पताल प्रबंधन ने नागरिकों से अपील की कि वे नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराएं और किसी भी बीमारी के शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज़ न करें।शिविर के दौरान सन्नी त्यागी, बंटी, वंश, अनुज, सविता, रोहित कुमार, शाहिद कुरैशी, दोस्त मोहम्मद, शमीम अहमद, शहाबुद्दीन आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ