Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ० अंबेडकर के विचारों पर चलकर अंधविश्वास से दूर होने का लिया संकल्प

 डॉ० अंबेडकर के विचारों पर चलकर अंधविश्वास से दूर होने का लिया संकल्प

नागल. क्षेत्र के गांव खजूरवाला स्थित सतगुरु रविदास आश्रम में संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी का 132 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज व बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चरणों में रिबन काटकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए गुरु वंदना से किया गया। कार्यक्रम में उद्घाटन करते हुए मानसिंह सैनी ने कार्यक्रम की सफलता पर आयोजक समिति का आभार जताते हुए सभी से प्रेमपूर्वक रहने की अपील की। दीप प्रज्ज्वलित इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार ने किया।

मुख्य वक्ता के रूप में विचार रखते हुए सत्येंद्र गौतम एडवोकेट ने कहा कि बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखित संविधान से संपूर्ण देश गरिमामान है और भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह बाबासाहब के द्वारा लिखित संविधान का पालन करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का कार्य करें। उन्होंने सभी से अंधविश्वास व पाखंडवाद से दूर होकर संत महापुरुषों के बताए मार्ग का अनुसरण करने की बात कही। इंजी० डीपी सिंह ने सभी से बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर के संघर्षों त्याग व बलिदान को ध्यान में रखने में बात कही। सती अनुसूईया धाम शुक्रताल से पहुंचे महंत श्री सतीश दास जी महाराज ने अंधविश्वास की बखिया उधेड़ते हुए सभी से शिक्षा  हासिल कर गुरुजी के मार्ग का अनुसरण करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि मनोज उपाध्याय ने बाबासाहब को भारत माता का सच्चा वीर सपूत बताते हुए भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान निर्माता बताया। मुख्य अतिथि भाकियू क्रांति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद प्रजापति रहे। अध्यक्षता संत प्रधुमन दास जी महाराज व संचालन पत्रकार एसडी गौतम ने किया। कार्यक्रम में मोहित गुर्जर, अनिल सहगल, चंद्रपाल प्रधान, बिरमपाल प्रधान, दलसिंह प्रधान, बुल्ला शाह, नथलू प्रधान, नरेश अमीन, धर्मपाल दास, हरिकिशन, ललित कुमार, मुकेश गायक, राकेश पहलवान, धर्मपाल हरेटी, राकेश ठेकेदार, सूरजपाल, किरणपाल, विपिन कुमार, योगेश कुमार, राजू पहलवान, राहुल राज गौतम, पदम मिस्त्री, लिल्लू मिस्त्री, अर्जुन कुमार, मोहर सिंह, ईसम दास, काला, भागमल, श्याम कुमार रविदासिया, रोबिन खुराना, हिमांशु बोधि, दीपक कुमार, मोहन सिंह, अश्वनी, महिपाल, नाथीराम, राहुल, मुकेश प्रधान, लता, रेशमा मौर्य, रोही, रचना व आंचल समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।

रिपोर्ट-एसडी गौतम 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भारतीय संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है- श्वेता सैनी