Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्ड 68 के लोगो की मोहब्बतो का बहुत बहुत शुक्रिया- इमरान सेफी

 वार्ड 68 के लोगो की मोहब्बतो का बहुत बहुत शुक्रिया- इमरान सेफी

सहारनपुर-वार्ड 68 से पार्षद/प्रत्याशी इमरान सेफी की एक चुनावी सभा का आयोजन माई के तकिए मे किया गया जिस मे माई के तकिए लोगो ने एक तरफा समर्थन इमरान सेफी को दिया पार्षद/प्रत्याशी इमरान सेफी का माई के तकिए मे ज़ोर दार स्वागत किया पार्षद/प्रत्याशी इमरान सेफी ने विपक्षियो पर ज़ोरदार हमला बोला इमरान सेफी ने कहा की जेसी हरकत उन्होंने पुलिस की मुकबरी कर के हमारा जलसा खराब करने की कोशिश की जो की ना -काबिल -ए - बर्दाश्त है लेकिन इमरान सेफी एक मंझा हुआ नेता हे इन लोगो ने मुखबरी कर कर कहा की इनके पास चुनावी जनसभा करने की  अनुमति नही हे लेकिन हमारे पास हर मीटिंग जलसा रोड शो की अनुमति हे इमरान सेफी ने कहा की  *5 किराए के टट्टू सिर्फ और सिर्फ इमरान सैफी को हराना चाहते हे और वो किराए के टट्टू भी बाहर से आए हुए हे जो की चुनाव के बाद दूरबीन से भी नही दिखेंगे  इस मोके पर माई के तकिये के ज़िम्मेदार साथी व इमरान सेफी की टीम मौजूद रही

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप