Ticker

6/recent/ticker-posts

इंद्रप्रस्थ कॉलेज में बेसिक साइंस विभाग के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

इंद्रप्रस्थ कॉलेज में बेसिक साइंस विभाग के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

नागल-स्टेट हाईवे स्थित इन्द्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलाजी में बीएससी बायो एवं बीएससी केमिस्ट्री के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के चेयरमैन डा० एससी कुलश्रेष्ठ और प्राचार्य डा० अंजू वालिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया

कार्यक्रम में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा सुजैन खान ने प्रथम, नुपुर कीर्ति ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर अलीना नकवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में बीएससी केमिस्ट्री में अफसीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान पर संस्था के चेयरमैन डा. एससी. कुलश्रेष्ठ ने छात्र / छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष प्रदान किया। संस्था की प्राचार्या डॉ० अंजू वालिया ने कहा की मेधावी छात्रों को सम्मानित करने से छात्रों का मनोबल बढ़ता है तथा अन्य छात्र भी इस दिशा में प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होते हैं। डा० कमल कृष्ण ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है। अंत में  बीएससी बायो की विभागाध्यक्ष छवि त्यागी तथा बीएससी केमिस्ट्री विभागाध्यक्ष कल्पना शर्मा ने छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आज जो आप कर रहे है वही आपके भविष्य का निर्माण करेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से आशुतोष गुप्ता, भारती, सचिन, शिवाप्रिय, शुभम धीमान, विद्वषी, प्रतिष्ठा, साक्षी व वीएस कुशवाह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-एसडी गौतम 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भवन स्वामी के स्वतः मूल्यांकन को निगम मानेगा सही