Ticker

6/recent/ticker-posts

छुटमलपुर का चुनावी दंगल अब एक महासंग्राम में तब्दील

छुटमलपुर का चुनावी दंगल अब एक महासंग्राम में तब्दील

छुटमलपुर- नगर पंचायत छुटमलपुर का चुनावी दंगल अब एक महासंग्राम में तब्दील होता चला जा रहा है। इस संग्राम में ऐसे दो दिग्गजों के कार्यकर्ता आ घुसे हैं जोके बिरादरी में विघटन पैदा करके दूरियां बनाने का काम कर रहे हैं जोकि सरासर गलत है।।

बिरादरी कोई सी भी क्यों ना हो समर्थन देने का हक सभी को होता है बेशक उसने पूरी बिरादरी की सहमति हो या ना हो लेकिन ऐसा होता है।छुटमलपुर में जो संग्राम चल रहा है इसमें हम अपनी लेखनी के जरिए यह बात जनता तक पहुंचाना चाहते हैं कि एक दिग्गज नेता ऐसा है जो अप्रत्यक्ष रूप से पार्टी को नुकसान देने का काम कर रहा है, दूसरा एक ऐसा नेता है जिसको पार्टी ने सर पर बैठा कर सम्मान दिया लेकिन वह दूसरी पार्टी में जैसे गया धरातल पर आ गया उसका भी एक यूनिट लोगों को बरगला कर पार्टी को नुकसान देने का प्रयास कर रहे हैंछुटमलपुर के भाइयों को सोचना होगा कि नरेश सैनी के चुनाव में नरेश सैनी चुनाव कैसे हारे थे? सोचिए आप? चिंतन कीजिए आप? मेरी दृष्टि में चाय अंकित वर्मा हो रिश्ते में मेरा भतीजा है, चाय सुनील हो, शमा परवीन मेरी पड़ोसी है, हाजी नाजिम मेरे सामने रहते हैं, कुल मिलाकर एक ही बात कहूंगा एक पत्रकार होने के नाते लेखनी चलाना, स्वच्छ लेखनी चलाना, मेरा दायित्व बनता है, मुझे मालूम है कि मेरे लोग मेरी इस लेखनी को पसंद नहीं करते, बड़की मेरे अखबार को जो पैसे का अखबार बताकर मेरी इज्जत बढ़ाते हैं मैं ऐसे शब्दों की कोई बखान नहीं करना चाहूंगा इतना ही कहूंगा कि आप लोग मेरी इस लेखनी पर विश्वास अवश्य करें कि आप को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि ऐसा करके उन लोगों का स्वार्थ सिद्ध होने वाला है ऐसे लोग किसी भी पार्टी के वफादार नहीं हो सकते!!दूसरी मैं बात एक कहना चाहूंगा कि 2 मई को अलावलपुर रोड के सामने जो गरीब लोग रहते हैं, हरिजन कॉलोनी में बाग की ओर जो गरीब लोग रहते हैं सूत्रों से मालूम हुआ है कि पैसा भी बांटा जा सकता है?आइए आपको एक और बात बता दूं की कुछ स्वार्थी लोग एक ऐसी लिस्ट तैयार कर रहे हैं क्योंकि चुनाव यानी वोट पड़ने से पहले ही तैयारी करके अर्जी फर्जी तौर से वोट डलवाने का भी प्रयास करेंगे सभी प्रत्याशी इस ओर ध्यान अवश्य दें!छुटमलपुर एवं फतेहपुर के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि आप सोच समझकर ही अपने हित एवं अहित को मध्य नजर रखते हुए, सोच समझकर ही अपना वोट दें? क्योंकि यह चुनाव हमारा स्थानीय चुनाव है, इस चुनाव में कहीं भी किसी भी प्रकार का हिंदू मुस्लिम, जातिवाद, किसी भी प्रकार का भेदभाव नजर ना आए, बाकी जनता खुद समझदार है अपने वोट का सही इस्तेमाल करें?

रिपोर्ट-सुरेश गुप्ता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस की मीटिंग में संगठन को मजबूत करने पर किया विचार विमर्श