12 मई को स्पोर्ट्स स्टेडियम से रवाना होगी मशाल रैली
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-शासन के आदेशों के क्रम में जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के सफल आयोजन हेतु जनपद में मशाल रैली 11 मई 2023 को सांय 07ः00 बजे आयेगी।
क्रीडा अधिकारी श्री अनिमेष सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि मशाल रैली 12 मई 2023 को प्रातः 6ः00 बजे स्पोटर््स स्टेडियम के मुख्यद्वार से अम्बाला रोड, घण्टाघर, देहरादून चौक, चौधरी चरण सिंह चौक (जिला अस्पताल चौक) से पुल द्वारा दीवानी कचेहरी, रेलवे रोड होते हुए स्पोटर््स स्टेडियम वापस आयेगी। स्टेडियम में स्वागत गीत, योगा कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित कराये जायेंगे। इसके उपरान्त मशाल रैली जनपद के विभिन्न विद्यालयों में गुरूनानक ब्वॉयज इण्टर कालेज अम्बाला रोड, एस0ए0एम0 इण्टर कालेज, देहरादून रोड, सरस्वती विहार स्कूल दिल्ली रोड में जायेगी जहां पर मशाल का स्वागत किया जायेगा। इसके बाद मशाल जनपद बागपत के लिए विदा होगी।
0 टिप्पणियाँ