एबीवीपी कार्यकर्ता पर हुआ जानलेवा हमला
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता शाह आलम पर वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई के गुंडों ने जे वी जैन कॉलेज में किया जानलेवा हमला
बुधवार को जे वी कॉलेज में विद्यार्थी परिषद के कॉलेज इकाई के सह मंत्री शाह आलम एलएलबी द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने पहुंचे थे, परीक्षा कक्ष में पीड़ित जब परीक्षा कॉपी लेने के लिए लाइन में लगा तो वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के जिला अध्यक्ष सागर गौतम अपने साथियों सिद्धांत गौतम व आशीष कुमार जो स्वयं भी एलएलबी द्वितीय वर्ष के ही छात्र है बिना लाइन में लगे कॉपी लेने को आगे बढ़ने लगे तो पीड़ित ने इसका विरोध करते हुए उन्हें लाइन से आने को कहा, जिससे गुस्साकर सागर गौतम, आशीष कुमार व सिद्धांत गौतम ने पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दि व जान से मारने की नियत से लोहे के कुर्सी से सर पर वार किया जिससे पीड़ित के सर, गर्दन और कंधे पर गंभीर चोटे आई व सर के पिछले हिस्से पर पांच टांके आए ।गौर तलब है की पिछले दिनों आरोपियों द्वारा जे वी जैन कॉलेज में एलएलबी प्रथम वर्ष में भ्रष्टाचार करते हुए 12 फर्जी प्रवेश कराए गए थे, जिसके विरोध में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में व विश्वविद्यालय में आंदोलन किया था, जिसके परिणाम स्वरूप सभी फर्जी 12 प्रवेश निरस्त कर दिए गए थे, तब से ही आरोपी पीड़ित से बदला लेने की इंतजार में थे, व कई बार पीड़ित को व्यक्तिगत व सोशल मीडिया पर देख लेने, फर्जी एससी एसटी एक्ट का मुकदमा लिखवाने, जान से मारने व लाशे बिछाने की धमकी दे चुके है ।घटना के बाद पीड़ित ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ सदर थाना प्रभारी को आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी,जिसपर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है ।

0 टिप्पणियाँ