दसवीं में पाईनवुड से तन्मय व 12वीं में सरस्वती विहार के ऋतिक ने किया जिला टॉप
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल व इंटर मीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही परीक्षार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और सभी ने अपनी सफलता का जोरदार जश्न मनाया, जिसमंे सरस्वती विहार स्कूल के छात्र ऋतिक अनेजा ने इंटर मीडिएट में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया, जबकि पाईनवुड स्कूल की तन्मय ने 99.4 प्रतिशत हाई स्कूल में अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आज सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल व इंटर मीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षार्थी परिणाम को लेकर सुबह से अत्याधिक उत्साहित थे और जैसे ही इंटर नेट पर परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, तो बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में जनपद के सरस्वती विहार स्कूल के छात्र ऋतिक अनेजा ने इंटर मीडिएट व पाईनवुड स्कूल की तन्मय ने 99.4 प्रतिशत हाई स्कूल में अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आशा मॉर्डन स्कूल का परीक्षा परिणाम पूरी तरह संतोष जनक रहा और बच्चों ने अपने स्कूल का मान बरकरार रखा। जिसमें इंटर मीडिएट में छात्र दीक्षांत सैनी 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है। ह्यूमैनेटीज से दूसरा छात्र शिवान्स कौशिक ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टॉप किये छात्रों का कहना है कि उनके माता-पिता का इसमें बहुत बड़ा योगदान है। वही सीबीएससी स्कूलों में आशा मॉर्डन की बात करे तो यहाँ पढ़ने वाले 300 बच्चे है सभी छात्र अच्छे अंक पाकर बहुत खुश है। बच्चों का कहना है कि हम और मन लगा कर पढ़ेंगे, और आगे बढ़ेंगे, जहां पर छात्र शिवांश कौशिक ने बताया कि वो आशा मॉडर्न स्कूल में पढ़ता है, उसके 97 प्रतिशत अंक आये है वह और पढ़ लिख कर स्कूल और परिवार का नाम रोशन करेगा। सहारनपुर के चंद्र नगर स्थित आशा मॉडर्न स्कूल के प्रिंसिपल डॉ.दिव्य जैन ने बताया कि सभी टीचरों ने छात्राओं को पढ़ाने के लिये बच्चो के साथ बहुत मेहनत की है। इसके फलस्वरूप आज अच्छा परिणाम आया है। आज आशा मॉर्डन स्कूल के प्रिंसिपल डा.दिव्य जैन ने अपने कार्यलय में टॉप किये हुए बच्चों को अपने कार्यालय में बुलाकर मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। नगर के आशा मॉर्डन स्कूल मंे 98.2, पाइनवुड स्कूल मंे 96.8, सरस्वती विहार स्कूल में 99, अथेनिया स्कूल में 96.8, सोफिया स्कूल मंे 98.4, सैंट मरीज स्कूल में 97.4 प्रतिशत, रेनबो स्कूल 95.8, डी पीएस स्कूल में 95.8, लार्ड महावीरा स्कूल में 95 व ज्ञानकलश स्कूल में 98.2 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। जिसको लेकर बच्चे अत्याधिक उत्साहित दिखे।इसके अलावा सरस्वती विहार स्कूल में हाई स्कूल व इंटर मीडिएट का परीक्षा परिणाम सर्वोच्च रहा, जिसमें सरस्वती विहार स्कूल के छात्र ऋतिक अनेजा ने इंटर मीडिएट में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया और वह चार्टड एकाउन्टेंट बनना चाहता है। इसी स्कूल के राघव बत्रा ने 98.8 प्रतिशत के साथ दूसरा और सोफिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडर स्कूल की अदिति अरोड़ा ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 12वीं कक्षा में जिला टॉपर कर पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे रितिक अनेजा, राघव बत्रा ओर अदिति अरोड़ा चार्टेड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने 4 से 5 घंटे की पढ़ाई की है। सरस्वती विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रितिक अनेजा ने कॉमर्स स्ट्रीम से 500 में से 495 (99 प्रतिशत) अंकों के साथ बारहवीं कक्षा पास की है। अंग्रेजी 100 इकोनॉमिक्स 96, फिजिकल एजुकेशन 100, बिजनेस स्टडीज 100 और अकाउंटेंसी में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जबकि इसी स्कूल के राघव बत्रा ने 500 में 494 (98.8 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। राघव ने अंग्रेजी में 100, इकोनॉमिक्स में 96, बिजनेस स्टडीज 100, अकाउंटेंसी 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। सोफिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अदिति अरोड़ा ने 492 (98.4 प्रतिशत) अंक प्राप्त किए हैं। अदिति ने कॉमर्स स्ट्रीम में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अंग्रेजी में 98, इनॉमिक्स में 100, गणित में 95, बिजनेस स्टडीज 100, एकाउंटेंसी में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं सरस्वती विहार सीनियर सेकेंडरी के कॉमर्स वर्ग के गौतम कालरा ने 98प्रतिशत, सुहानी 96.2 प्रतिशत, गरिमा 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। साइंस वर्ग के इशान अग्रवाल ने 96.2 प्रतिशत, वंशिका चौधरी 92.2 प्रतिशत, मयंक अरोड़ा 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। पाइनवुड स्कूल की भूमिका अरोड़ा, नामिया और प्रणव शर्मा ने संयुक्त रूप से 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।उधर, गुरू तेग पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम भी पूरी तरह संतोषजनक रहा। जिसके विज्ञान वर्ग पीसीएम में जसलीन कौर ने 95 प्रतिशत, इसी वर्ग में रोहन ने 91.4 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग में चरणप्रीत कौर ने 91.6 प्रतिशत, एकाउन्ट में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। रिया ने इसी वर्ग में 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय प्रधानाचार्य व प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा परिणाम पर संतोष जताया।ज्ञान कलश इंटर नेशनल स्कूल के आदित्य शर्मा ने 98.2 प्रतिशत, आकाश गुप्ता ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर इंटर मीडिएट की विज्ञान धारा में जिला टॉप करने का गौरव प्राप्त किया। आशा मार्डन स्कूल के आयुष्मान पुंडीर पुत्र ब्रिजेश पुंडीर ने हाई स्कूल मंे 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गौरव बढ़ाया।

0 टिप्पणियाँ