Ticker

6/recent/ticker-posts

मतगणना को लेकर प्रशासन सतर्क

मतगणना को लेकर प्रशासन सतर्क

रिपोर्ट-सुभाष कश्यप

सहारनपुर-DIG अजय कुमार साहनी एवं SSP विपिन ताड़ा के मार्गदर्शन में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही निकाय चुनाव मतगणना को लेकर जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त कर लोगों में सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाने की कोशिश की जा रही है, इसी क्रम में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव ने भारी पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे जिस को लेकर पैदल गश्त किया गया

वही पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओ व वाहनों की सघन चेकिंग की भी गई और आमजन व व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा का एहसास कराया गया, इस दौरान थाना प्रभारी सनुज यादव ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग शांति व्यवस्था बनाये रखें, आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपदीय पुलिस कटिबद्ध है, अतिक्रमण को लेकर भी उन्होंने सभी को सख़्त हिदायत दी है, उन्होंने कहा आचार सहिंता का पालन करें, वहीं उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति क्षेत्र में अराजकता या माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे पुलिस समय रहते हुए अपराधियों पर लगाम लगा सके, उन्होंने कहा इस तरह की पैदल गस्त आगे भी जारी रहेगी, जिससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके, उन्होंने यह भी बताया कि संगीन मामलों के वांछितों की तलाश भी की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित