Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर में मशाल रैली का स्वागत किया गया

सहारनपुर में मशाल रैली का स्वागत किया गया

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स - 2022 उत्तर-प्रदेश के तृतीय संस्करण का सफल आयोजन उत्तर-प्रदेश के 4 जनपदो में किया जा रहा है इसी क्रम में जनपद सहारनपुर में मशाल रैली का आगमन हुआ। जिसे अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) तथा सिटी मजिस्ट्रेट, क्रीडाधिकारी, उप क्रीड़ाधिकारी, प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों द्वारा मशाल रैली का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्री रजनीश कुमार मिश्रा अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) सहारनपुर ने हरी झण्डी दिखाकर मशाल रैली को भ्रमण के लिए रवाना किया।

इससे पहले स्टेडियम में ध्वजा रोहन अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री बाबू राम सैनी, श्री अनुपम पाल, श्री रवि कुमार, श्री रामशरण, श्री प्रवीन द्वारा किया गया। तद्पश्चात मशाल रैली का मशाल इन्ही अर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा तथा श्री अनिमेष सक्सेना क्रीडा अधिकारी, श्री काशी नरेश यादव उप क्रीडाधिकारी द्वारा स्टेडियम के मुख्यद्वार से अम्बाला रोड, घण्टाघर, देहरादून चौक , चौधरी चरण सिंह चौक (जिला अस्पताल चौक) से पुल द्वारा दीवानी कचहेरी, रेलवे रोड होते हुए स्पोर्ट्स स्टेडियम वापस पहुंची। स्टेडियम में स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगा एवं विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया तथा खेलों इण्डिया मशाल लखनऊ से लेकर आये प्रद्युमन सिंह द्वारा अपने उदबोधन में बताया गया इसका उद्देश्य खेल के प्रचार-प्रसार व बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री गजेन्द्र कुमार सिटी मजिस्ट्रेट, श्री देव मणि भारती (आर०टी०ओ०), श्री अमरीश जिला बेसिक कुमार शिक्षा अधिकारी, श्रीमती अन्नू बजाज (अध्यक्ष क्रीडा भारती सहारनपुर) डा० संदीप गुप्ता (ओलम्पिक संघ सचिव), श्री रवि कान्त धीमान (विभाग संयोजक क्रीडा भारती सहारनपुर), रामकुमार (बास्केटबाल सचिव), सोनवीर (वुशू सचिव), श्रीमती अरूणा (सहायक प्रशिक्षिका), श्रीमती रेनू त्रिपाठी, श्री प्रवीन कुमार, श्री राजकुमार, श्री निकुंज, श्री सुनील कुमार (आचार्य), श्री कुंवर पाल सिंह, श्री शिव नन्दन, श्री बृजेश कुमार, श्री प्रदीप कुमार शर्मा, श्री संजीव कुमार, श्री जयेन्द्र कुमार, श्री लाल धर्मेन्द्र प्रताप ( मीडिया प्रभारी क्रीडा भारती सहारनपुर), श्री दीपक शर्मा (भगत), श्री अक्षित धीमान, श्री रोहित पाठक, कु० सुप्रिया, प्रताप सैनी, श्री गौरव चौहान आदि प्रशिक्षक एवं लगभग 500 खिलाड़ी मशाल रैली में सम्मिलित रहे।

इसके उपरान्त खेलों इण्डिया मशाल टीम गुरूनानक इण्टर कालेज अम्बाला रोड, जहां पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह, तथा उनकी टीम श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री जगदीप सिंह, श्री सुच्चा सिंह, श्रीमती मोनिका, श्री गुरविन्द्र कौर आदि ने स्वागत किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये, इसके उपरान्त मशाल एस०ए०एम० इण्टर कालेज पहुंची जहां पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार काकरान, श्रीमती बबीता जी, श्री राजकुमार शर्मा, सुबोध पुण्डीर, बृजेश पुण्डीर, महेन्द्र पाल आदि ने मशाल का स्वागत किया एवं विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये ततपश्चात मशाल सरस्वती विहार सिनियर सेकेण्ड्री स्कूल पहुंची जहां पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री दिनेश सेठी प्रधानाचार्या श्रीमती सरीता भाटीया, श्री अरविन्द कुमार, श्रीमती मंजू जैन, श्री संदीप राणा ने मशाल का स्वागत किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करायें। अन्त में श्री अनिमेष सक्सेना क्रीडा अधिकारी द्वारा मशाल रैली को जनपद बागपत के लिए रवाना किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित