"स्लम से निकल कर इंजीनियरिंग का सफर"
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-क्रेजीग्रीन द्वारा गरीब बच्चो के शिक्षा के लिए चलाए जा रहे स्कूल उड़ान ने इस साल फिर से नए कीर्तिमान बनाए हैं। उड़ान के 2 छात्रों का एडमिशन इस साल शोभित यूनिवसिटी, मेरठ में कंप्यूटर विज्ञान से इजीनियरिंग के लिए कराया गया है।
अंबाला रोड स्थित एक होटल में क्रेजी ग्रीन संस्था के के अध्यक्ष अजय सहगल ने एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि उड़ान के तीन छात्र पहले से ही विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। उड़ान एक ऐसी बस्ती में शुरू किया गया था जहां कोई बच्चा पढ़ता नही था और सभी बच्चे कबाड़ चुगने जैसा छोटा कार्य करते थे। 12 साल पहले शुरू हुए उड़ान के प्रयासों के असली परिणाम अब मिलने शुरू हुए हैं जब लगातार बच्चे आगे की पढ़ाई के लिए निकलकर सामने आ रहे हैं। आने वाले वर्षों में भी लगातार उड़ान के छात्र विभिन्न कॉलेजों में अपना झंडा बुलंद कर झोपड़ पट्टी की अपनी जिंदगी को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे। उड़ान की दो छात्राएं भी इस समय श्रॉफ नेत्र चिकित्सालय में पैरामेडिकल का कोर्स कर रही हैं। इस समय उड़ान दस छात्राओं को अभी से ट्रेनिंग एवम पढ़ाई करा रहा है जिससे उन्हें मेडिकल के विभिन्न कोर्स कराए जा सके। उड़ान में क्रेजी ग्रीन के सदस्यों और अध्यापिकाओं द्वारा की गई अनथक मेहनत ही है जिसने एक बस्ती के 500 परिवारों की जिंदगी बदल दी । उड़ान शुरू होने के बाद बस्ती के 400 से अधिक बच्चो ने कबाड़ चुगने की जिंदगी छोड़ पढ़ना एवम अन्य कार्य करने शुरू किए। क्रेजी ग्रीन परिवार बच्चो की इंजीनियरिंग की पढ़ाई में सहायता के लिए अपने सहयोगियों श्री जे के अग्रवाल, श्री संजय नागपाल, श्रीमती मीनाक्षी कपूर, श्री अमित सिंघल, श्री अमल गर्ग एवम श्रीमती प्रवेश बंसल जी का हृदय से धन्यवाद करता है । कल शोभित यूनिवर्सिटी में आकाश सिनोधिया एवम जतिन गागट का एडमिशन कराया गया है। क्रेजी ग्रीन के अध्यक्ष अजय सिंघल ने इस अवसर पर बताया की आकाश सिनोधियां ने कक्षा 12 में 3 विषयों में डिस्टिंक्शन के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है और दुकानों पर काम करके यहां तक कि यात्रा पूरी की है जबकि जतिन के परिवार की हालत थोड़ी ठीक होने के कारण उसको इस तरह के कार्य नहीं करने पड़े । आकाश की सफलता में उसकी मम्मी और उसकी बहनों की मेहनत भी अकल्पनीय है जिन्होंने स्वयं घरों में काम किया और आकाश को पढ़ाई के लिए समय दिया। आज इस सफलता को सैलिब्रेट करने के लिए नितिन शर्मा, मुकुल मित्तल, संदीप शर्मा, गगनदीप, तपेश ममगाई, नवनीत मित्तल, अनुराग सेठ, विपुल बांगा उपस्थित थे |
1 टिप्पणियाँ