जीत का पूरा श्रेय क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता को जाता है -पार्षद फजलुर रहमान
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगर निगम के वार्ड 57 से दोबारा नवनिर्वाचित पार्षद फजलुर रहमान ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन पर जो दोबारा भरोसा जताया है उस पर वह हर संभव खरा उतरने का प्रयास करेंगे और इस बार भी विकास कार्य को तेजी से कराया जाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
नवनिर्वाचित पार्षद फजलुर रहमान ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देते हुए दोबारा इस चुनाव में जीत दिलाई है जिसका पूरा श्रेय क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता को जाता है उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता ने अन्य सभी उम्मीदवारों को नकारते हुए उनके विकास कार्यों को देखते हुए एक बार फिर सेवा करने का मौका दिया है जिस पर वह पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आधे अधूरे पड़े विकास कार्यो को तेजी के साथ पूर्ण कराया जाएगा और हर व्यक्ति की समस्याओं का निस्तारण करने पूर्ण प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी लोगों ने उन्हें अपना सहयोग दिया है जिसका वह पूर्ण सम्मान करते हैं पार्षद फजलुर रहमान ने कहा कि इस बार उनके समक्ष कई चुनौतियां भी आई लेकिन जनता के सहयोग से उन्हें उनसे निपटते हुए ते हुए यह जीत हासिल की है।
0 टिप्पणियाँ