Ticker

6/recent/ticker-posts

सीबीएसई बोर्ड दसवीं में निकुंज सैनी ने 98.4% अंक प्राप्त किए

सीबीएसई बोर्ड दसवीं में निकुंज सैनी ने 98.4% अंक  प्राप्त किए

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-सीबीएसई बोर्ड दसवीं में निकुंज सैनी ने 98.4% अंक  प्राप्त किए।निकुंज सैनी की सफलता पर परिजनों ने खुशी व्यक्त की।

कोतवाली क्षेत्र के गांव नसरुल्लागढ़ निवासी एडवोकेट ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि उनके पुत्र निकुंज सैनी ने सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 98.4% अंक प्राप्त कर स्कूल में 10वी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।निकुंज सैनी सेंट मेरी एकेडमी मिशन कम्पाउंड सहारनपुर का छात्र है। निकुंज ने सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व परिजनों को दिया। निकुंज की सफलता पर परिजनों व क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित