Ticker

6/recent/ticker-posts

टेबलेट पाकर छात्र छत्राए खुशी से झूम उठे

टेबलेट पाकर छात्र छत्राए खुशी से झूम उठे

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-सहारनपुर रोड़ स्थित हरि ग्रुप ऑफ इन्टीट्यूशन्स् में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। एम.एस.सी. कंप्यूटर साइंस, एम.एड. एवं फार्मेसी के विद्यार्थियों को टेबलेट पाकर छात्र छत्राए खुशी से झूम उठे।

मंगलवार को कॉलेज हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्‍भ संस्‍थान के संस्थापक व समाजसेवी पूर्व ब्लॉक प्रमुख चौधरी हर‍िपाल सिंह, प्रमुख डा0. सुभाष चौधरी, संस्‍‍थान निदेशक मयंक चौधरी, प्राचार्य डा.एन. पी. राठौर एवं रजिस्ट्रार डॉ. सचिन गुप्ता ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान शासन की महत्‍वकांक्षी टेबलेट स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत प्रदेश में अध्‍ययनरत युवा वर्ग को तकनीकी दक्षता की दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा हैै। इसी अनुक्रम में संस्‍थान में 139 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किये गये। कार्यक्रम में चौधरी हरिपाल सिंह ने कहा कि वर्तमान समय तकनीकी का युग है। विद्यार्थीगण को  शासन का शुक्रगुजार होना चा‍हिए कि शासन ने इस दिशा में पहल की है। ब्लॉक प्रमुख डा0 सुभाष चौधरी ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी टेबलेट का सदुपयोग करें तथा बुराई से बचें। डा0 सुभाष चौधरी ने उ0 प्र0 शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पूरे देश में उ0प्र0 की सबसे बेहतर कानून व्य्वस्‍था के लिए उ0प्र0 शासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज बेटियों को हर समय हर जगह सुरक्षित माहौल मिला है। निदेशक मयंक चौधरी ने कहा कि उ0 प्र0 शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये टेबलेट छात्र छात्राओं के भविष्य को संवारने का काम करेंगें। अब विद्यार्थीगण हर समय अपडेट रहेंगें और हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगें। प्रचार्य डा0एन0पी0 राठौर ने कहा कि विद्यार्थी इस टेबलेट का इस्तेमाल अपनी जानकारी बढ़ाने हेतु करें न कि इसका दुरूपयोग करते हुए इसके गुलाम बनें। इस अवसर पर  नोडल अधिकारी रोहित चौधरी, समस्त सहायक आचार्यगण एवम् सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। डॉ अमित चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित