Ticker

6/recent/ticker-posts

वह जनता की सेवा पहले की तरह करते रहेगें-शाहनवाज़ खान

वह जनता की सेवा पहले की तरह करते रहेगें-शाहनवाज़ खान

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-निकाय चुनाव में बसपा प्रत्याशी ड़ा0 इस्लाम ज़र्राहा के आवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में ड़ा0 इस्लाम ज़र्राहा ने कहा कि निकाय चुनाव में जनता भरपूर प्यार मिला। जबकि पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी होने से कुछ लोग बर्दाश्त नहीं कर सके। ऐसे लोगों ने जनता को अपनी हक़ीक़त दिखाने का कार्य किया है।

गुरुवार की रात्रि में हुई समीक्षा बैठक में बसपा प्रत्याशी ड़ा0 इस्लाम ज़र्राहा ने कहा कि हार के डर से वह घर बैठने वाले नही हैं। ना भागने वाले लोगों में से हैं। जनता को का जो फैसला आया वह स्वीकार है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी अकड़ के बल पर जनता को गुमराह कर रहे हैं। जिसे वह कभी कामयाब नहीं होने देगें। कहा कि भविष्य में होने वाले चुनाव में वह जनता के बीच जाकर ऐसे लोगों का असली चेहरा सामने लाएगें। इस चुनाव में कुछ दोगले चेहरों का भी पता चल है। कहा कि देश को आज़ाद हुए पिचहत्तर वर्ष से अधिक हो गए हैं, फिर भी कुछ लोग भोली भाली जनता को अपना गुलाम बनाकर रखना चाहते हैं। ऐसी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पूर्व चेयरमैन शाहनवाज़ खान ने कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। पूरी निष्ठा के साथ पार्टी की वफादारी के लिए खड़े हैं। जनता का फैसला स्वीकार है। वह जनता की सेवा पहले की तरह करते रहेगें। पूर्व सभासद याक़ूब निज़ामी ने कहा कि बसपा प्रत्याशी को दलित वोट पड़ा है मुस्लिम वोट भावनाओं में बहकर दूसरी और चला गया जो हार का कारण बना है। यदि मुस्लिम वोटरों ने सोच समझकर अपने मत किया होता तो परिणाम कुछ और होते। इस दौरान सैफुल इस्लाम, आसिफ राणा, दुर्गा प्रसाद हरित, संदीप कर्णवाल, आसकरण कटारिया, त्रिलोक बौद्ध, त्रिलोक चंद, सलेख चंद, ड़ा0 अख़लाक़ जोनी, ड़ा0 सन्नी, राशिद निज़ामी,  शाहनवाज़ कुरैशी, राव शहज़ाद, राव राशिद, अमीर आलम आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत