.
नौमान मसूद की मुश्किलें बढ़ी -बिहारीगढ़ पुलिस ने गंगोह पहुंचकर नोमान की तलाश में की गई छापेमारी
रिपोर्ट नदीम निजामी
सहारनपुर-गंगोह में पूर्व चेयरमैन नौमान मसूद की मुश्किलें लगातार बढ़ गई हैं आज बिहारीगढ़ पुलिस ने गंगोह में पूर्व चेयरमैन नौमान मसूद आवास पर गंगोह पुलिस के साथ छापेमारी की गई इस दौरान पुलिस ने नोमान मसूद की अनुपस्थिति में उनके परिवारजनों को जल्द आत्मसंपर्ण करने की चेतावनी दी हैं - बिहारीगढ़ पुलिस नौमान मसूद की तलास में कई अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की खबर मिल रही है - छापेमारी के दौरान मौके पर पूर्व चेयरमैन के नही मिलने पर पुलिस उनके पुत्र एड. हमजा मसूद को चेतावनी देते हुए कहा कि नौमान मसूद जल्द ही आत्मसमर्पण करें -नहीं तो उनके बहुत सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
0 टिप्पणियाँ