बाबा साहेब व ज्योतिबा फुले की विचारधारा से राष्ट्र होगा विकसित-ईश्वर चंद
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर चंद ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले व बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा पर आधारित संगठन देश का विकसित राष्ट्र ही नहीं, बल्कि मानवता व खुशहाली के अनुरूप राष्ट्र का निर्माण कराना चाहती है। जिससे देश के नागरिकों में भाईचारा स्थापित हो सकें और सभी को समान शिक्षा, चिकित्सा व भागेदारी प्राप्त हो।
आज मल्हीपुर रोड स्थित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पार्टी अध्यक्ष ईश्वर चंद ने कहा कि बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर 26 नवम्बर 1949 को संविधान सौंपते हुए कहा था कि हमें जल्दी से जल्दी सामाजिक और आर्थिक गैर बराबरी को दूर करना होगा, अन्यथा भारत का प्रजातंत्र खतरे में आ जायेगा और आज आजादी के 73 वर्ष बाद भी सामाजिक आर्थिक समानता न होने के कारण देश का प्रजातंत्र खतरे में है। उन्होंने कहा कि देश में निशुल्क शिक्षा एक समान अनिवार्य हो। एक ही छत के नीचे हॉस्टल शिक्षा देश में 4 से 18 वर्ष के बच्चों को दी जाये, जिससे कि शिक्षा के निजीकरण व व्यवसायीकरण को रोका जा सकें। इसी प्रकार समान चिकित्सा सुविधा भी निशुल्क लागू हो और प्राइवेट चिकित्सालय नर्सिंग होम और चिकित्सालय सरकार स्वयं प्रतिबंधित करें। राष्ट्रीय करण के लिए देश के सभी कल कारखानों उद्योग धंधों, व्यापार, मठ मंदिरों, अखाड़ों और एनजीओ का राष्ट्रीयकरण हो, जिससे कि आय की असमानता को दूर किया जा सकें। इसी प्रकार देश में भागेदारी के लिए जनसंख्या के अनुपात में सुनिश्चित व्यवस्था लागू की जाये। जिससे कि देश मंे एक समानता, रूपकता आ सकें। इस दौरान उपाध्यक्ष एसके आर्य, महामंत्री शेषराज पंवार, प्रदेश अध्यक्ष मेवालाल, मण्डल अध्यक्ष सुल्तान सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ