Ticker

6/recent/ticker-posts

दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

सहारनपुर- थाना सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणधीन मकान से मोटर आदि की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार। पुलिस ने शातिर चोरों के पास से चोरी का सामान बरामद किया। शातिर चोरों ने पुलिस पूछताछ में बताया नशे की लत पूरी करने के लिए की थी चोरी की वारदात। पुलिस ने युवकों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा।

अनुसार थाना सदर बाजार प्रभारी प्रमोद गौतम के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम  ने मुखबिर की सूचना पर थाने में दर्ज चोरी के मामले में दो शातिर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र ताहरपुर निवासी रितिक पुत्र अनिल व अभिषेक पुत्र अरविंद को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया। पुलिस ने बताया शातिर चोरों द्वारा नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जबकि एक शातिर चोर अभिषेक चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका हैं। शातिर चोरों को पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित