Ticker

6/recent/ticker-posts

फर्जी आधार कार्डो व अन्य सामान सहित एक बड़ा गैंग चढ़ा देवबंद‌ पुलिस के हत्थे

फर्जी आधार कार्डो व अन्य सामान सहित एक बड़ा गैंग चढ़ा देवबंद‌ पुलिस के हत्थे

सहारनपुर-फर्जी आधार कार्डो को माध्यम बनाकर नगर निकाय चुनाव में फर्जी वोटो का इस्तेमाल करने से पूर्व ही गैंग के दो शातिर सदस्य हुए गिरफ्तार,दो फरार।

पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते एसपी देहात सागर जैन ने पत्रकारों को बताया कि थाना देवबंद प्रभारी हदय नारायण सिंह अपनी पुलिस टीम अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सिराजुद्दीन,वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार,सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह व अन्य पुलिस दल के साथ चैकिंग पर थे,कि अचानक इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह को सूचना मिली,कि देवबंद डाकखाने के पास कुछ लोग फर्जी मतदान कराने हेतू फर्जी आधार कार्ड तैयार कर रहे हैं,थाना प्रभारी हदय नारायण सिंह ने तत्काल एक टीम का गठन कर डाकखाने के पास छापामारी करते हुए इस गैंग के दो सदस्यो शाहजमान पुत्र मौ,शकील निवासी कस्बा देवबंद एवम सुभान पुत्र एजाज खान निवासी मटकोटा को गिरफतार कर लिया,जबकि इस गैंग के दो सदस्य पुलिस की आंखों मे धूल झोंककर भागने में सफल रहे। इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह व उनकी पुलिस टीम ने छापामारी के दौरान जब वहां का नजारा देखा तो हक्के बक्के रह गये,क्योंकि पुलिस टीम ने मोके से 50 फर्जी आधार कार्ड,अनगिनत पासपोर्ट साइज फोटो,दो प्रिन्टर,एक लैपटॉप,मोनीटर स्क्रीन,सीपीयू,कि बोर्ड माउस सहित,नकद 1820 रूपए एवं खाली शीटें बरामद की जिसका खुलासा आज एसपी-देहात सागर जैन द्वारा किया गया।पकड़े गये अभियुक्तों से जब पुलिस टीम द्वारा पुछताछ की गई,तो उन्होंने पुलिस टीम को बताया,कि 4 तारीख को नगर निकाय चुनाव के दौरान फर्जी आधार कार्ड दिखाकर बेइन्ताह फर्जी वोट डालना था,लेकिन पुलिस की छापामारी ने इनके किए कराए पर सब पानी फेर दिया।सभी को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन