यह चुनाव महानगर की तकदीर बदलने का चुनाव-विधायक आशु मलिक
सहारनपुर- सपा देहात विधायक आशु मलिक कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जन संपर्क कर पार्टी प्रत्याशी नूर हसन मलिक के समर्थन में मतदान करने की अपील की।
आज विधायक आशु मलिक पूर्व विधायक संजय गर्ग मसूद अख्तर मैं पूर्व मंत्री सरफराज खान एमएलसी शाहनवाज खान जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद पूर्व मंत्री सरफराज खान इसरार प्रमुख हाजी तौसीफ हाफिज उवैस अलग-अलग स्थानों पर घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और सपा की नीतियों शासनकाल में के कार्यों का मकान करते हुए मेयर पद के उम्मीदवार नूर हसन मलिक के समर्थन में वोट देने की अपील क मेयर पद के प्रत्याशी नूर हसन मलिक ने कार्यकर्ताओं के साथ खाता खेड़ी इंदिरा बस्ती 62 फुटा रोड नवाबगंज किला नवाब रामाधार लिंक रोड सहित विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते कहा कि यह चुनाव महानगर की तकदीर बदलने का चुनाव है जिसके लिए हमें मजबूती के साथ अपने वोट का प्रयोग करना होगा
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

0 टिप्पणियाँ