नही टूटने दूंगा विश्वास हर समय उपलब्ध रह करूगा सेवा-कोहली
सहारनपूर- वार्ड 40 गुरूद्वारा रोड से भाजपा प्रत्याक्षी के रूप मे चुनाव मैदान मे उतरे स राजेन्द्र कोहली ने अपनी प्राथमिकता गिनावाते हुए बताया कि वार्ड को स्मार्ट सिटी का सबसे समार्ट वार्ड बनाना उनकी प्राथमिकता।
इस दौरान उन्होने अपील करते हुए कहा वार्ड 40 उनका परिवार का अभिन्न अंग है जिसकी संबधो की डोर इतनी मज़बूत है कि कितनी कोई कोशिश करे ना इसे हिला नही पायेगा ना ही इसे बाँट पायेगा । वो हमेशा की तरह जनसेवा करते रहे और आगे भी करते रहेंगे चाहे कोई भी कीमत क्यूँ ना देनी ना पढे वो देने को तैयार मगर यहा भाईचारे हो हमेशा कायम रखेगे ।संबोधन के दौरान राजेन्द्र कोहली को वार्ड से मिल रहे अपार समर्थन से वो भावुक हो गये और कहने लगे कि क्षेत्रवासियों का ये ही प्यार और विश्वास ही है जो उन्हे निरंतर आगे बढने का हौसला दे रहा है ।उन्होंने आगे कहा कि वो कभी भी किसी पद की लालसा ना करी है ना आगे करते है वो क्षेत्रवासियों की माँग पर और भाजपा हाई कमान के विश्वास की जो पार्टी ने उन पर जताया है की बदौलत आज आप लोगो के बीच खडे है और आप लोगो के आशीर्वाद से जीत दर्ज कर क्षेत्र की समस्याओं को तत्काल प्राथमिकता दे कर वार्ड को स्मार्ट वार्ड बनाने का काम करेगे ।उन्होंने आगे कहा यह वार्ड उनका परिवार का अभिन्न अंग है जिसकी सेवा के लिए वो हर समय उपलब्ध रह कर लोगो की समस्या का निराकरण करने का काम करते आये है और करते रहेगे।
रिपोर्ट -अमित यादव मोनू

0 टिप्पणियाँ