Ticker

6/recent/ticker-posts

वर्तमान सरकार किसान शिक्षा जवान और खिलाड़ियों के खिलाफ काम कर रही -अशोक मलिक

वर्तमान सरकार किसान शिक्षा जवान और खिलाड़ियों के खिलाफ काम कर रही -अशोक मलिक

सहारनपुर - मानकमऊ में भारतीय किसान यूनियन वर्मा की बैठक ग्राम मानकमऊ मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राव रजा खान की अध्यक्षता सुशील धारकी गुर्जर के संचालन में संपन्न हुई

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक मलिक ने कहा की वर्तमान सरकार की तानाशाही हठधर्मिता दबे कुचले गरीब की आवाज को दबाना जुडिशल सहित तमाम जांच एजेंसी पर कब्जा और  बिकाऊ मोदी मीडिया से वर्तमान सरकार की पोल खुल गई है अभी हाल में देश का नाम रोशन करने वाली कुश्ती के खिलाड़ियों जिन्होंने विदेशों की धरती पर लोहा लिया हो और भारत का नाम रोशन करने के लिए कड़ी मशक्कत  कर भरत को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने के बाद आज सरकार मैं अपराधिक इतिहास रखने वाले सांसद बृजभूषण शरण जी को गिरफ्तार कराकर इंसाफ देने के लिए हमारी बेटी जंतर मंतर पर धरना देने के लिए मजबूर कर दिया है केंद्र सरकार को शर्म आनी चाहिए किसानों की शहादत पर भी सरकार की सवालिया निशान लगा रही थी लेकिन आज  खिलाड़ियों की भी सरकार परीक्षा ले रही है वर्तमान सरकार किसान शिक्षा जवान और खिलाड़ियों के खिलाफ काम कर रही ह इन सब का जवाब देने के लिए वोट की चोट देकर जो सरकार को हराएगा उसी को किसानों मजदूरों  नेका समर्थन दिया जाएगा जनपद सहारनपुर में इमरान मसूद को हाथी की सवारी करा कर बड़े अंतर से विजयी बनाकर सरकार को जवाब देना होगा  इस अवसर पर रविंद्र चौधरी भूप सिंह हंस कुमार सुनील धीमान संदीप कुमार नरेश चंद्र शुभम कुमार विपिन कुमार निसार अहमद इस्लाम अहमद जोराचण सिंह प्रीतम सिंह डॉक्टर एस के करनवाल डॉ शुभम कुमार आशीम मलिक नूर आलम मुजाहिद आश्रम मोहम्मद अहमद आदि उपस्थित रहे

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन