Ticker

6/recent/ticker-posts

,एक और शातिर लूटेरा थाना कुतुबशेर के चढा हत्थे

,एक और शातिर लूटेरा थाना कुतुबशेर के चढा हत्थे

सहारनपुर- थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक बार फिर एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कल देर रात एक चैकिंग के दौरान लेबर कालोनी चौकी के सामने स्थित नाला पटरी पर होली वाले दिन व्यापारी अजय जैन के साथ हुई 60 हजार रूपए की लूट में शामिल एक और शातिर लूटेरे को लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक,देशी तमंचा,कारतूस एवम नकद 1500 रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में शामिल तीन शातिर लूटेरे पहले ही इंस्पेक्टर सतीश कुमार द्वारा जेल भेजे जा चुके हैं।

इंस्पेक्टर सतीश कुमार अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार,हेड कांस्टेबल कपिल,विकास, कांस्टेबल अजीत एवम सुमीत के साथ कल देर रात लगभग 11,45 बजे अम्बाला रोड स्थित धर्म कांटे के पास वाहन चैकिंग पर थे,कि अचानक सामने से बाईक से आ रहा एक युवक चैकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही बाईक सहित तेजी के साथ भागने लगा,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इस शातिर लूटेरे शोएब पुत्र ताहिर निवासी गांव जलालपुर पानीपत हरियाणा को कुछ ही दूरी पर इसका पीछा करते हुए बाईक सहित धर दबोचा,जिससे पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर यह शातिर लूटेरा भी अजय जैन के साथ होली वाले दिन हुई लूट मे शामिल पाया गया,जिसके कब्जे से लूट में प्रयुक्त एक बाईक,देशी तमंचा,कारतूस एवम नकद 1500 रूपये बरामद किए,उक्त अभियुक्त शौएब इसके अलावा भी अन्य लूट में भी शामिल पाया गया।जबकि इसके तीन साथी आमिर,सूरज एवम जावेद पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।इस शातिर लूटेरे को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन