Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकार सामाजिक दायित्वों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें-महापौर डा.अजय कुमार सिंह

पत्रकार सामाजिक दायित्वों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें-महापौर डा.अजय कुमार सिंह

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारों को सामाजिक दायित्वों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। पत्रकारिता पहले भी जोखिम भरा कार्य था, आज भी है और आगे भी रहेगा।  महापौर डा.अजय कुमार सिंह ने कहा लोकतंत्र की मजबूती के लिए पत्रकारिता सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति अपनी सार्थक भूमिका का पालन करे। इस दौरान सहारनपुर में प्रेस क्लब बनवाने की भी घोषणा की। 

दिल्ली रोड स्थित एक होटल में यू.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की ओर से पत्रकारिता कल, आज और कल विषय पर आयोजित गोष्ठी में महापौर डा.अजय कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकार को संवेदनशील होना चाहिए। उनको सामायिक विषयों पर लिखना आना चाहिए। लोगों का दर्द समझना आना चाहिए, क्योंकि पत्रकारिता एक बहुत वृहद अम्ब्रेला(छाता) है, जिसके नीचे कृषि है, उद्योग है, आई.टी. है, चिकित्सा है, शिक्षा है, कानून है, जोग्राफिकल साइंस है, आईटी में होने वाले अपराध हैं। पत्रकार को पत्रकारिता करनी चाहिए कलाकारिता नहीं, यदि कलाकारिता करता है तो वह आम जन के मन में नहीं बस पाता। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथ्मिकता है कि वह सहारनपुर में एक प्रेस क्लब का निर्माण करायें, जहां लोग एक दूसरे को समझ सके और अपनी पत्रकारिता की गतिविधियों को संचालित कर सकें। भाजपा नेता एवं समाजसेवी भारत भूषण ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत और अहम बनाने में सजग और ज्ञान के धनी पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। समाज के अनछूए पहलुओं को सामने लाने के लिए पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यही भूमिका आवाज को आंदोलन बना देती है। वरिष्ठ पत्रकार राजनीतिन रावत ने कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना होती है। पत्रकारों को चाहिए कि वह जमीन से जुड़े मुद्दों और सामाजिक बुराईयों को सामने लेकर आयें ताकि लोकतंत्र में चुने हुए प्रतिनिधि उनका संज्ञान लेकर उन कमियों को दूर कर सकें। शिक्षाविद् स्मृति चौधरी ने कहा कि ‘‘कल’’ बिना मात्रा वाला बहुत सरल शब्द है, लेकिन इसमें हमारा पूरा भविष्य छिपा हुआ है। मीडिया के लिए समाज में जो हो रहा है वह दिखाना जरूरी है लेकिन जो होना चाहिए वह बताना भी जरूरी है। वरिष्ठ पत्रकार सुदर्शन कपटियाल ने कहा कि वर्तमान समय में प्रेस आयोग के गठन की आवश्यकता है। इसके बाद ही आर्टिकल 21 पूरा हो सकेगा और हम नए स्वरूप में पत्रकारिता कर सकेंगे। गन्ना समिति के चेयरमैन मनोज पुण्डीर ने कहा कि सामाजिक बदलाव में पत्रकार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। पत्रकार वास्तव में विकास का न केवल प्रहरी होता है बल्कि सफल भागीदार भी होता है। वरिष्ठ पत्रकार अमित चौधरी ने कहा कि पत्रकार की कलम हमेशा समाज के लिए होनी चाहिए। पत्रकार सामाजिक बदलाव और जमीन से जुड़े मुद्दों को सामने लेकर आये ताकि समाज के लिए कुछ बेहतर हो सके। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहर सिंह पुण्डीर ने कहा कि पत्रकार वह कड़ी है जो प्रशासन शासन और जनता के बीच संवाद को स्थापित करता है। पत्रकार हितों की रक्षा के लिए उनकी सरकार समर्पित है। नगर निगम पार्षद अनिल गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार सतबीर सिंह, पत्रकार सचिन वर्मा ने कहा कि आजादी से पूर्व और बाद से लेकर अब तक पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कार्यक्रम में यू.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंघल ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक कश्यप, महानगर अध्यक्ष निखिल त्यागी, उपाध्यक्ष नरेश गोयल,सचिव अमरीश कुमार, तीरथ सिंह, नरेन्द्र काम्बोज, ठा.नकली सिंह, अशोक गुप्ता, फैसल अंसारी, प्रेम कुमार गुप्ता, जाहिद खान, जैद खान, मनोज शर्मा, वरूण शर्मा, अजय गोयल, जिरकिया खान, पुष्पेन्द्र चौधरी, सचिन चौधरी, अधिवक्ता रंजोत सिंह,ब्रजपाल सैनी, नीटू भारद्वाज, नवीन सैनी, अतुल सैनी, देवेन्द्र चौहान, राजपाल सिंह, फतेहयाब खान आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन उपाध्यक्ष प्रकाश पाण्डेय ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित