छात्र-छात्राओं व युवाओं को नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-बीडीएम पब्लिक स्कूल में उन्नति कोचिंग सेंटर के प्रबंधक राजन डबराल व भारत स्काउट एवं गाइड की कमिश्नर कुमारी उषा तोमर के निर्देशन में प्रशिक्षणार्थियों को तीन दिवसीय शिविर का समापन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मध्य प्रदेश हरियाणा पंजाब की अलग-अलग मनमोहक झांकियां बनाकर बच्चों ने विभिनता में एकता का संदेश देने का प्रयास किया है भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत अलग-अलग संस्कृति के लोगों की भाषा वेशभूषा रहन-सहन खान पीन का कल्चर दर्शाया गया है बच्चों ने मनमोहक झांकियों व विषम परिस्थितियों में कैसे मुकाबला किया जा सकता है इससे संबंधित जिमनास्टिक मीनार व योग के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया
पर्यावरण तंबाकू निषेध के दिवस पर भी अतिथियों ने प्रकाश डाला है और वृक्षारोपण करके पर्यावरण बचाने की व छात्र-छात्राओं व युवाओं को नशा मुक्त भारत की शपथ भी दिलाई गई हैकार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन रेंजर जिलाधिकारी श्रीमान शरद गुप्ता रेलवे सीटीआई व रा वा द श के अध्यक्ष अजय बिरला वन रेंजर सीओ दुर्गेश जी उ प्र मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक मुकेश बिरला निकुंज बिरला श्रीमती सुषमा मलिक आदि विशिष्टअतिथि गण उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शरद गुप्ता जी ने संबोधित छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए कहा किआज हमें पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण बचाओ स्वस्थ रहो निरोग रहो जान है जहान है तभी सुंदर भारत का निर्माण संभव है पेड़ पौधे व लकड़ी का जीवन में विशेष महत्व है पेड़ पौधे जीवित रहते हुए भी और मरणोपरांत भी उपयोगी हैशिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा स्काउट एवं गाइड अनुशासन सभ्यता संस्कार और जीवन को नई दिशा देने का एक संपूर्ण हथियार हैं प्रशिक्षणार्थियों को बच्चों को अनुशासन संयम योग एवं जिमनास्टिक सहित चारित्रिक निर्माण कर जीवन को सफल बनाने का मंत्र देकर स्काउट गाइड का जीवन में विशेष महत्व बताया जाए स्काउट गाइड कमिश्नर कुमारी उषा तोमर वह रेलवे सिटी आई अजय बिरला ने संबोधित करते हुए कहा की नौजवान नशे की ओर बढ़ रहा है आज तंबाकू दिवस पर हमें नशा मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लेना होगा तभी हम भारत को विश्व गुरु के रूप में देखने का सपना पूरा कर सकते हैं टोली नंबर 1 मध्य प्रदेश में आमिर मलिक लक्षा मलिक आर्यन चौटाला मयंक वंशिका और अंशिका चौधरी हरमंदीप प्रियांशु कार्तिक क्रश अनु की टीम प्रथम रही टोली नंबर दो आदित्य राधिका नंदनी अवनी स्वाति मेनू सीमा मानव मयंक की उत्तराखंड की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया टोली नंबर 3 समीर सपना अभिमान अंजलि कुमार हिमांशु अनु आयुषी सैनी बानी रुद्राक्ष तनेजा उत्तर प्रदेश की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया हरियाणा पंजाब की टीम रणदीप वंश झूमर विशाल रिया चंचल पायल निशू मीनू स्वाति सपना ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया सभी टीमों को मुख्य अतिथियों ने कर पुरस्कृत कर प्रमाण प्रमाण पत्र दिए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय बिरला व संचालन कुमारी उषा तोमर ने किया

0 टिप्पणियाँ