Ticker

6/recent/ticker-posts

मंगल कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ

मंगल कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ

रिपोर्ट नदीम निजामी

सहारनपुर-गंगोह नगर में श्रीमद् खाटू श्याम कथा शुभारंभ के उपलक्ष में भव्य मंगल कलश यात्रा  शोभायात्रा में मुख्य रूप से बालाजी धाम के महंत सुशील शर्मा जीने शुभ आशीर्वाद देकर मंगल कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। 

अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा खाटू श्याम कलयुग के रक्षक जागृत देव है। श्री बांके बिहारी सेवा समिति गंगो द्वारा आयोजित श्रीमद् खाटू श्याम कथा आयोजन मखदूम जहां सराय मोहल्ले में रामलीला भवन मैदान आयोजित श्रीमद् खाटू श्याम कथा के उपलक्ष में भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें लगभग 551 महिलाएं मंगल कलश सिरो धारण कर चल रही थी एवं श्रीमद् खाटू श्याम भागवत महापुराण शिरोधार्य होने का सौभाग्य त्रिभुवन शर्मा को प्राप्त हुआ शोभायात्रा में सबसे आगे धर्म ध्वजा उसके बाद गणपति जी महाराज गजरथ पर सवार होकर चल रहे थे भारत माता की झांकी दिव्य रूप से रथ पर सवार थी जो वातावरण को राष्ट्र प्रेम के वातावरण में बदलकर आकर्षित कर रही थी बाबा श्याम की झांकी दिव्य रूप से रथ पर सवार थी जिस पर सभी लोग मस्तक झुका कर प्रणाम कर रहे थे और बाबा का आशीर्वाद ले रहे थे मंगल कलश शोभायात्रा बैंड बाजे आई एम डीजे के साथ धूमधाम से निकाली गई जिसमें मंगल कलश शोभायात्रा रामलीला भवन से प्रारंभ होकर बाल्मीकि बस्ती मेटाडोर स्टैंड गंगोह ब्लॉक, सहारनपुर बस स्टैंड से होते हुए बिजली घर लखनौती रोड से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई जिसमें मुख्य मार्गो में भव्य मंगल कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया पुष्पों की वर्षा की गई और जगह जगह पर जलपान की व्यवस्था की गई              

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित