Ticker

6/recent/ticker-posts

छप्परनूमा घर में लगी आग, हजारों का सामान राख

छप्परनूमा घर में लगी आग, हजारों का सामान राख

रिपोर्ट-शेख़ मौ. नादिर

मिर्जापुर-सहारनपुर-अचानक लगी आग ने एक गरीब का छप्परनुमा घर जलाकर राख कर दिया। आग की लपटे उठती देख मौके पर जमा हुई ग्रामीणों की भीड़ और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पीड़ित का हजारों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।


 गर्मी की दस्तक के साथ ही घाड़ इलाके में आग ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है। रविवार को मिर्ज़ापुर कस्बे के बुरहान पुत्र हाशिम के छप्परनुमा घर में अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक छप्परनुमा घर जलकर राख हो गया था। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई। छप्परनुमा घर जलने से पीड़ित खुले आसमान के नीचे आ गया। ग्रामीणों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मांग करते हुए पीड़ित को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित