यज्ञ में पूर्णाहुति कर खाटू श्याम जी की महा आरती उतारे गई
रिपोर्ट नदीम निजामी
सहारनपुर-गंगोह नगर में चल रही श्रीमद् खाटू श्याम कथा विश्राम पूर्णाहुति अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा श्री खाटू श्याम का चरित्र बलिदान की एक महागाथा है।श्री बांके बिहारी सेवा समिति गंगोह द्वारा आयोजित श्रीमद् खाटू श्याम कथा में अंकित सैनी और अमित सैनी ने परिवार सहित खाटू श्याम जी का श्रृंगार कर दीप प्रज्वलित किया और व्यासपीठ का पूजन कर महाराज श्री को तिलक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्रीमद् खाटू श्याम कथा में प्रवचन करते हुए स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा खाटू श्याम का जीवन चरित्र एक माह बलिदान की महागाथा है जिसके आधार पर बर्बरीक ने अपना शीश धर्म की स्थापना हेतु सहर्ष श्री कृष्ण को दान किया महाराज श्री ने कहा जो व्यक्ति अपने तन मन धन से समर्पित भाव धारण कर धर्म के लिए अपने जीवन को लगा देता है वह परमात्मा का अति प्रिय हो जाता है उन्होंने कहा खाटू श्याम का चरित्र ऐसा महामार्ग है जिसको अपना कर प्रत्येक जीव अपने जीवन को सर्वोच्च शिखर पर स्थापित कर एक आदर्श मानव जीवन जी सकता है। खाटू श्याम चरित्र का महा संदेश महान बलिदान की गाथा ओ महाराज श्री ने विश्राम दिया और यज्ञ में पूर्णाहुति कर खाटू श्याम जी की महा आरती उतारे गई और भगवान को महा भोग अर्पण कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और भावपूर्ण वातावरण में महाराज श्री को विदाई दी गई जिसमें सभी के नेत्र नम हो गए और महाराज श्री ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर सुभाष चंद सैनी राकेश शर्मा धन प्रकाश शर्मा अशोक सैनी त्रिभुवन शर्मा अंकित सैनी सुमित सैनी बृजपाल सैनी राहुल सैनी शालू शर्मा नीलम शर्मा अंजलि सैनी जूली सैनी अर्चना सैनी अमिता गुप्ता गुप्ता रचना शर्मा आदि रहे
0 टिप्पणियाँ