Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत गौरव सम्मान" से सम्मानित किए गए एसडी गौतम

 "भारत गौरव सम्मान" से सम्मानित किए गए एसडी गौतम

रिपोर्ट-एसडी गौतम 

नागल-कुछ करने का जज्बा हो तो उम्र मायने नहीं रखती यह लाइने क्षेत्र के भाटखेड़ी निवासी एसडी गौतम पर सटीक बैठती है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव भाटखेडी निवासी पत्रकार एसडी गौतम द्वारा सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में लगातार सराहनीय कार्य करते रहते है तथा हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनाव में बेहतर कवरेज को देखते हुए त्रिनेत्र रिसर्च एंड इन्वेस्टिगेशन फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा "भारत गौरव सम्मान" पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसपर एसडी गौतम ने संस्था चेयरमैन कुलदीप सिंह का आभार व्यक्त करते हुए प्राप्त सम्मान को बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर को समर्पित किया है। 


भारत गौरव सम्मान मिलने की खबर पर योगेश विधायक, शाह टाइम्स के कार्यकारी संपादक आनंद बत्रा सुमन, थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार, चेयरमैन राहुल भारती, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रणव चौधरी, बीडीओ अमरीश कुमार, सीडीपीओ डॉ० अनीता सोनकर, प्रोफेसर तनुजा सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ० नितिन कुमार, एडीओ प्रमोद कुमार, मनोज उपाध्याय, मानसिंह चेयरमैन, राजकरण प्रधान, बिरम प्रधान, सुंदर प्रधान, एहतेशाम प्रधान, नईम प्रधान, रजनीश प्रधान, एड० सतेंद्र गौतम, शमीम अहमद, वरिष्ट पत्रकार मनसब अली परवेज, सुनील चौधरी, अजय अग्रवाल, ओमप्रकाश जैन, संजीव विश्वकर्मा, अजीत त्यागी, हेमंत अरोड़ा, अनुज स्वामी, गुलफाम अली, शाहनवाज मलिक, अमान उल्लाह खान, मनीष कुमार, अनिल कुछड़िया, सुरेश कुमार, संजय कश्यप, ललित शर्मा, लिटिल शर्मा आदि पत्रकारों समेत भीम आर्मी से बुल्ला शाह, राजू पहलवान, राहुल राज गौतम, अमरीश खुराना, हिमांशु बोधि, सोनू कुमार, राहुल खटोली, लक्की सम्राट, अंकित खुराना, रविंद्र भाटिया, पापीन खुराना, पिनकुमार, राकेश पहलवान,  रविकांत, रोहिल वाल्मीकि, हरिकांत, मनोज, प्रवीण कुमार समेत आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित