Ticker

6/recent/ticker-posts

GST विभाग द्वारा पंजीकरण जाँच हेतु स्पेशल ड्राइव के सन्दर्भ में

GST विभाग द्वारा पंजीकरण जाँच हेतु स्पेशल ड्राइव के सन्दर्भ में

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- सहारनपुर के सक्रिय औद्योगिक संगठनों के अध्यक्षों की अध्यक्षता में एक संयुक्त बैठक 16-मई से 15-जुलाई-2023 तक जीएसटी विभाग द्वारा पंजीकरण की जांच के लिए एक स्पेशल ड्राइव चलाई जाने के विरोध में  होटल दि ओएसिस सभागार दिल्ली रोड, सहारनपुर पर आहूत गई। 

चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार का मंतव्य एमएसएमई उद्योग को बढावा देना है जिसमें माननीय मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद सहारनपुर में 7000 हजार करोड़ के एमओयू कराये गये है जिसकी बेक्रिग सेरामनि में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी प्रतिभाग किया। जिसमें एमएसएमई को बढावा देने की बात की गई परन्तु बडे खेद का विशय है कि दिनांक 16 मई से 15 जुलाई 2023 तक जीएसटी विभाग द्वारा पंजीकरण की जाँच के लिए 2 माह तक स्पेषल ड्राइव चलाते हुए औघोगिक इकाइयो की निरीक्षण/छापे को आधार बनाते हुए उद्यमियो के उत्पीडन होने की प्रबल सम्भावना है। इस निरीक्षण की वजह से 7000 हजार करोड़ के एमओयू जनपद सहारनपुर में 7 करोड़ के रह जायेगे। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सहारनपुर चैप्टर, लघु उद्योग भारती, सहारनपुर वुड कार्विग एसोसिएशन, रेडीमेड गारमेंटस एसोसिएशन व सहारनपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं सहारनपुर  हौजरी मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन विरोध करेगी। पहले ही जनपद सहारनपुर का एक्सपोर्ट 40 प्रतिषत कम हो गया है इसके अलावा एमएसएमई उद्योग भी बहुत ही कठिनाइयों से जुझ रहा है। 2 माह तक निरीक्षण किये जाने से जनपद सहारनपुर के उद्यमियो में बहुत ज्यादा आक्रोश है इसका कड़ा विरोध किया जायेगा यदि निरीक्षण के समय किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी जीएसटी विभाग की होगी। इस प्रकार की उत्पीडनात्मक कार्यवाही से विभाग का भ्रश्टाचार बढ़ेगा तथा जनपद सहारनपुर के समस्त उद्यमियो में आक्रोश दिन-प्रतिदिन बढ़ेगा।
बैठक में लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अनुपम गुप्ता, सहारनपुर वुड कार्विंग एसोसिएशन के अध्यक्ष इरफान उल हक,  सहारनपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव कुमार गौड़',  सहारनपुर होजरी मैन्युफैक्चरिंग के अध्यक्ष मनजीत सिंह अरोड़ा एवं रेडीमेड गारमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन गुप्ता एवं आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा,  प्रमोद मिगलानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण राजीव सिंघल, आर०के धवन, चैप्टर सचिव प्रियेश गर्ग, अनूप खन्ना,आदि ने सभी से एकजुट होने का आह्वान किया।बैठक के पश्चात एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 जीएसटी विभाग सहारनपुर जोन एवं सहायक आयुक्त, सेंट्रल गुड्स एवं सर्विसेज टैक्स विभाग सहारनपुर के कार्यालय पर पहुंचकर औद्योगिक संगठनों के उद्यमियों ने विरोध जताते हुए एक ज्ञापन दिया।एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-1 जीएसटी विभाग सहारनपुर जोन, सहारनपुर ने सभी एसोसिएशन के अध्यक्षों एवं उपस्थित उद्यमियों से कहां कि मैं आप सभी को आश्वासन देता हूं कि जनपद सहारनपुर में किसी भी औद्योगिक इकाई का निरीक्षण/ छापे की प्रक्रिया नहीं की जाएगी मैं आप सभी को आश्वासन देता हूं। क्योंकि आप सभी उद्यमी सभी विभागों में  पंजीकृत है।बैठक में चैप्टर सचिव प्रियेश गर्ग, अनूप खन्ना, परविंदर सिंह, संदीप गुप्ता, परमजीत सिंह, राजीव अग्रवाल, संजय जैन, राजेश सपरा, विकास मलिक, विनय  दहूजा, राकेश गांधी,  संजय बजाज, राही मक्कड़, औसाफ गुडडू, घनश्याम माहेश्वरी,  मयंक कर्णवाल,  रविंद्र कालरा,  मुकेश शर्मा,  अरविंद अग्रवाल, अनवार अहमद, सुरेंद्र मोहन कालड़ा, संजय मल्होत्रा, एस०के० सैनी, जुनैद खान, रईस अहमद, सोम गोयल आदि औद्योगिक संगठनों  के 100  पदाधिकारी एवं उद्यमी   उपस्थित थें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

व्यापारी समाज है देश की आर्थिक उन्नति की रीढ़