Ticker

6/recent/ticker-posts

संगठन हमेशा भविष्य में भी समाज हित के कार्य करता रहेगा

 संगठन हमेशा भविष्य में भी  समाज हित के कार्य करता रहेगा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर,- भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन जिला व महानगर की टीम की ओर से मानव मंदिर वृद्धा आश्रम में आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की गई संगठन की ओर से प्रदेश सचिव विकास कुमार जी का संगठन कार्यालय पर केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया 

इस उपलक्ष में भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा की टीम के द्वारा मानव मंदिर वृद्ध आश्रम में आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की गई भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन हमेशा समाज हित की लड़ाई लड़ता आया है और आगे भविष्य में भी  समाज हित के कार्य करता रहेगा और गरीब एवं असहाय लोगों की मदद करता रहेगा । जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा और महानगर अध्यक्ष अंकित पंवार ने कहा की संगठन ने एक मुहिम चला रखी है की हमारे संगठन के किसी भी पदाधिकारी का जन्मदिवस हमारा संगठन वृध्दाश्रम या विकलांग नेत्रहीन स्कूल मे बनाया करेगा। जिससे हम उन सभी को अपनी खुशियो मे शामिल करके उन सभी को थौडी सी खुशी दे सके। ये मुहिम लगातार जोर पकड रही है।  इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा, महानगर अध्यक्ष अंकित पंवार, महिला प्रकोष्ठ *जिलाध्यक्ष आरती चौहान,  प्रदेश सचिव विकास कुमार*  जिला महासचिव दीपक शर्मा, ,महानगर उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी, महानगर महासचिव अनुश्री कपिल, महानगर महासचिव अंशुल गर्ग, महानगर मंत्री सचिन कुमार, महामंत्री दीपक कुमार,  महिला प्रकोष्ठ जिला महासचिव दीपा कुमारी, जिला महामंत्री आंचल,  महानगर मंत्री रवि चौधरी,  मीडिया प्रभारी विपुल राजवंशी, जिला महासचिव राकेश तोमर, आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित