Ticker

6/recent/ticker-posts

अभाविप ने किया पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन

अभाविप ने किया पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम विकासार्थ विद्यार्थी (SFD) सहारनपुर महानगर द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता हेतु पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन दिल्ली रोड स्थित प्रकृति कुंज आश्रम में किया गया, संगोष्ठी के बाद प्रकृति कुंज प्रांगण में पशु पक्षियों, वनस्पथियो व पेड़ पौधों के बारे में छात्र छात्राओं को दी गई ।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य वक्ता राहुल सिंह, आचार्य राजेंद्र अटल, महानगर उपाध्यक्ष निधि राणा, महानगर मंत्री ऋषभ त्यागी व आदित्य शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अभिमन्यु मांगलिक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान समय में छात्रों को पर्यावरण हेतु जागरूक होने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा की हमे खान पान में भी केमिकल की खाद आदि से बचना चाहिए और जैविक उप्तपादो को बढ़ावा देना चाहिए ।मुख्य वक्ता प्रांत एसएफडी संयोजक राहुल सिंह ने देश भर में अभाविप द्वारा पर्यावरण में जल, जंगल, जमीन, जन, जानवर आदि के सरंक्षण हेतु चलाए जा रहे अभियानों के बारे में जानकारी दी ।उन्होंने छात्रों से प्रतिदिन छोटी छोटी गतिविधि जैसे दैनिक जीवन में प्लास्टिक प्रयोग कम करना, घर के छत पर पक्षियों के लिए मिट्टी के पात्र में पानी रखना, अपने आस पास पेड़ पौधों का का ध्यान रख पर्यावरण के सरंक्षण हेतु अपना योगदान देने हेतु आवाहन किया ।कार्यक्रम अध्यक्ष आचार्य राजेंद्र अटल ने प्रकृति कुंज आश्रम में उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराते हुए बताया की प्रकृति कुंज में उनके द्वारा सहारनपुर से लगभग विलुप्त हो चुकी वनस्पतियों व पेड़ पौधों की कई प्रजातियों को जीवित रखने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है, उन्होंने बताया की प्रकृति कुंज हजारों प्रजातियों के पेड़ पौधों को जैविक खेती के माध्यम से जीवत रख एक स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वास्तव में पर्यावरण के सरंक्षण हेतु ऐसे और प्रयास जनसहभागिता के साथ करने की आवश्यकता है ।अंत में महानगर उपाध्यक्ष निधि राणा ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में प्रांत सह मंत्री वन्दन कौशिक, दिवाकर बाबरा, डॉ संदीप कुमार, ऋषभ त्यागी,अक्षय सैनी, विनीत कुमार, सूरज, आदित्य शर्मा, आवेश त्यागी, आदित्य सैनी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित