Ticker

6/recent/ticker-posts

जोगेंद्र सैनी के समर्थन में उतरी भागीरथ सेना

जोगेंद्र सैनी के समर्थन में उतरी भागीरथ सेना

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-सैनी समाज के सामाजिक संगठन भागीरथ सेना ने पहाड़पुर में राशन डीलर पति को परेशान करने पर संगठन ने कड़ा रोष जाहिर किया है। 

संगठन के सुप्रीमो सोनू सैनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि किसान संगठन किसानों की आवाज न बनकर थाना चौकी की दलाली का अड्डा बनकर कार्य कर रहे हैं जिस कारण पहाड़पुर में पीड़ित पक्ष के खिलाफ मारपीट व लूटपाट का फर्जी मुकदमा दर्ज किया है जोकि सारा प्रकरण भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष के संज्ञान में होने के बावजूद भी समय पर निर्णय नहीं लिया गया जिससे आहत होकर सैनी समाज कल पूरे जिले में पुतला फूंकने का काम करेगा। इस दौरान संरक्षक सुखबीर सैनी ने सर्वसम्मति से पुतला दहन करने का प्रस्ताव किया। इस दौरान पदम सैनी, अभिजीत सैनी, पंकज, शाहनवाज, गौतम, नरेशो, रश्मि, पिंटू, सौरभ, दिनेश, राजू, प्रदीप, मोहित, संटी व प्रवीन समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित