Ticker

6/recent/ticker-posts

मोहण्ड रेंज के जंगल में शिकार करने गए दो शिकारी गिरफ्तार

मोहण्ड रेंज के जंगल में शिकार करने गए दो शिकारी गिरफ्तार

रिपोर्ट--शेख़ परवेज़ आलम

बेहट-बिहारीगढ़-मोहण्ड के जंगल में अवैध असलेह सहित निरीह वन्य प्राणियों का शिकार करने आए 4 शिकारियों को वन विभाग की गश्ती टीम ने पेलियो बीट में घेर लिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान शिकारियों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दो शिकारियों को छुड़ा लिया जबकि जान पर खेल कर दो शिकारियों को वन विभाग की टीम ने पकड़कर बिहारीगढ़ थाना पुलिस को सौंप दिया है।

थानाध्यक्ष बीनू सिंह के मुताबिक पकड़े गए शिकारियों में एक शिकारी इरशाद पुत्र सफीक निवासी फतेहपुर पेलियों शामिल है वहीं दूसरा शिकारी तनवीर पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम शेरपुर खानाजादपुर का रहने वाला है। इनके कब्जे से एक देशी रायफल 22 बोर, एक कारतूस तथा अवैध छूरी बरामद हुई है। वन विभाग की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 36 व 37/2023 धारा 353-332, तथा आमर्स एक्ट एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 02,27,29,39,50,51 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।मोहण्ड रेंज के डिप्टी रेंजर राहुल त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात करीब 11 बजे वन दरोगा रकम सिंह राठौर, वनकर्मी मोहम्मद नईम और श्रवण कुमार आदि को साथ लेकर मुखबिर की एक सूचना पर जब वह पेलियो बीट में रात्रि गश्त कर रहे थे तो उन्हें कुछ संधिग्ध लोगों की आहट सुनाई दी। इस दौरान जब उन्होंने इन लोगों को ललकारा तो शिकारियों ने भागने की कोशिश की लेकिन वन विभाग की टीम ने इन चारों शिकारियों को नदी किनारे जंगल में घेर लिया, खुद को वन सुरक्षा कर्मियों के बीच घिरा हुआ देख शिकारियों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर 2 शिकारी भाग गए, लेकिन जान पर खेलकर उपरोक्त दो शिकारियों को अवैध असलेह सहित पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया है। रात को जंगल में छुप कर फरार हुए दोनों शिकारियों की पुलिस तलाश में जुट गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित