बीजेपी प्रत्याशी अर्चना मोहन ने जनसंपर्क कर की वोट देने की अपील
मीडिया से बात करते हुए प्रत्याशी अर्चना सैनी पत्नी मोहन भैया ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है उस पर वह खरा उतरने का कार्य करेगी तथा जनता की उम्मीदों को पूरा कर उनके सुख दुख में शामिल होकर अपनेपन का एहसास दिलाने का कार्य किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कस्बे में श्मशान घाट, जल निकासी, स्वच्छता तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व शिक्षा के क्षेत्र में एक लाइब्रेरी का निर्माण आदि जो लिखित में उनका घोषणा पत्र है उसे जनता के आशीर्वाद से धरातल पर उतारकर लावड़ के विकास को बिना किसी भेदभाव के गति प्रदान करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी से आगामी 11 मई को होने जा रहे मतदान में अपने चुनाव चिन्ह कमल का फूल के निशान को जिताने की अपील की है। इस दौरान प्रत्याशी पति मोहन भैया, सोनू सैनी, अमरीश, प्रमोद सैनी, प्रवीण पंडित, जसपाल, तुलसीदास, ईश्वर, महेश, हंसराज, वैभव, ऋतिक सैनी, अर्जुन, श्याम, पूनम, रीना, दीपा, मनीषा, गुड़िया, निकिता, काजल, शालू, सीमा, मंजू, आंचल, सरिता, खुशी, नैना, आकांक्षा, अवनी, राजवती, सरोज, मनिता, पायल, सलोनी, सुरेश्वती, रानी, मुनमुन व पुष्पा समेत आदि महिलाएं मौजूद रही।

0 टिप्पणियाँ