Ticker

6/recent/ticker-posts

दर्जनों टूबवैल से अज्ञात चोरों ने स्टार्टर केबिल ऑपरेटर आदि सामान चोरी

दर्जनों टूबवैल से अज्ञात चोरों ने स्टार्टर केबिल ऑपरेटर आदि सामान चोरी

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड-एक ही रात में अध्याना जाने वाले मेन रोड पर किसानों की  दर्जनों टूबवैल से अज्ञात चोरों ने स्टार्टर केबिल ऑपरेटर आदि सामान चोरी कर लिया है। पुलिस की सुस्ती के कारण चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

   बुधवार को उस समय लोगों में अज्ञात चोरों के प्रति दहशत फैल गई जब गांव अध्याना निवासी हिमांशु त्यागी ने बताया कि बुधवार की सवेरे जब वह अपने खेत अधयाना से नकुड रोड पर गए तो देखा कि उनके टूबबैल के कोठे को चोरों द्वारा तोड़कर तांबा, केबिल, स्टार्टर आदि समान चोरी कर लिया गया।  इसके अलावा किसान ब्रह्मपाल, विनोद वाल्मीकि, अशोक प्रधान, अरविंद त्यागी, जितेंदर त्यागी, रामेश्वर त्यागी, देशराज त्यागी आदि के भी खेतो में ट्यूबवेल से अज्ञात चोरों ने समान चोरी किया है। किसान हिमांशु ने बताया कि इससे पूर्व भी जनवरी से अब तक तीन बार चोरी हो चुकी है। किसानों का मानना है कि चोरियां शराब स्मैक पीने वाले असामाजिक तत्व कर रहे है। जिस पर  पुलिस का शिकंजा कसा जाना अति आवश्यक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित