विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग द्वारा मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा का पाठ
रिपोर्ट नदीम निजामी
नकुड़- कर्नाटक चुनाव में काँग्रेस द्वारा अपने घोषणा पत्र में बजरंगदल पर प्रतिबंध लगाने को संमलित करना व बजरंगदल की तुलना पीएफआई जैसे देशद्रोही, आतंकी संगठन से करने के विरोध में मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग द्वारा मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा का पाठ महादेव मंदिर में किया गया। काँग्रेस द्वारा बजरंगदल पर कर्नाटक चुनाव में बजरंगदल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करने व पीएफआई जैसे देशद्रोही, आतंकी संगठन से तुलना करने पर यह आयोजन किया गया। विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष दिग्विजय त्यागी ने कहा कि काँग्रेस की मती मारी गई है। काँग्रेस मुस्लिम तुष्टीकरण में इतनी अंधी हो गई है कि उसे राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल व आतंकी संगठन पीएफआई में फर्क नजर नहीं आता है। काँग्रेस व उसके नेताओ को पता होना चाहिए कि बजरंगदल वो संगठन है जिसने 86 लाख गौवंश बचाये, एक लाख यूनिट रक्त दान कर लिम्का बुक में नाम दर्ज कराया। कोरोना में लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे थे उस विकट परिस्थिति में भी बजरंगदल कार्यकर्ता घरों में जाकर खाना,दवाईयां पहुँचाई। कहा श्री हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से हम बजरंगबली से प्रार्थना करते है कि काँग्रेस व उसके नेताओं को सद्बुद्धि दे। विहिप नकुड़ प्रखण्ड अध्यक्ष राजेन्द्र चौहान ने कहा कि क्या काँग्रेस नेताओं व उनके सुर में सुर मिलाने वाले अन्य नेताओं को यह नहीं दिखता कि बजरंग दल देश भर में गौ रक्षा, कन्या रक्षा, मठ मंदिर व धर्म रक्षा के साथ धर्मांतरण रोकने जैसे अनेक प्रकार के सेवा कार्यों में लगा हुआ है। विहिप नगर कार्याध्ययक्ष आलोक जैन ने कहा कि बजरंग दल को प्रतिबंधित करने व इस देशभक्त संगठन की तुलना पीएफआई जैसे आतंकी व हिंसक संगठन से करना बहुत ही अपमान जनक है। समाज निश्चित रूप से काँग्रेस को लोकतांत्रिक रूप से सबक सिखाएगा। कार्यक्रम में विहिप के जिला सहमंत्री संदीप सढोली, बजरंगदल नकुड़ प्रखण्ड सहसंयोजक शुभम शर्मा, राहुल तोमर, मात्रशक्ति की जिला संयोजिका डॉ अंजू त्यागी, सुरेन्द्र कोरी, अलका धीमान, संदीप चौधरी, विष्णु, आर्यन, सचिन, विशाल, राम सैनी, गौरव, अंकुल त्यागी, रवींद्र धीमान, कपिल आदि कार्यकर्ता कार्यकर्ता संमलित रहे।

0 टिप्पणियाँ