भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक पंचायत
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर - भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक पंचायत जिला कलेक्ट्रेट परिसर मे आहूत की गई है। जिसकी अध्यदक्षता चौ० नफीस ने की है। तथा संचालन सुचित चौधरी ने किया है।
पंचायत मे चौधरी विनय कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा है कि जनपद मे आप बिजली के नाम पर कि चैकिंग के नाम पर बहुत अधिक शोषण किया जा रहा है। जिसमे चैकिंग व बकाया बिल के होने पर बिजली विभाग अत्याधिक जुर्माना लगा रहा है । बिजली विभाग या तो अपने रवैये को ठीक कर ले अन्यथा जनपद मे बहुत बड़ा आन्दोलन किसान यूनियन बहुत बड़ा आन्दोलन करेगी। जिलाध्पाक्ष चौधरी राजपाल सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा है किजंतर मंतर पर महिला पहलवानों द्वारा दिया जा रहे धरने पर जनपद सहारनपुर से करीब दो सौ किसान भाग लेंगे चौधरी राजपाल सिंह जी ने बताया कि आने वाली 16 व 17, 18 जून को हरिहार मे लगने वाले चितिन शिविर मे जनपद सहारनपुर से अधिक से अधिक संपा मे चलने की अपील की तथा जनपद मे कार्यकर्ताओ से बताया है कि अधिक से अधिक संख्या मे सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया है। पंचायत के बाद भी कि. यू० का प्रतिनिधिध मंण्डल नवनियुक्त जिलाधिकारी से मिला तथा के जनप किसानो की सम्सयाओ से अवगत कराया है। भाव की सब पंचायत मे मुठपता चौ0 मुकेश तोमर, अरुण राणा, अशोक कुमार, जिले सिंह, नरेश यादव, मा० रघुबीर सि. चौ मेवाराम अमित मुधिया, मुसा प्रधान, ओमवीर सिंह, तहसीन, धर्मबीर सिंह प्रदीप ठाकुर, संवय यादव, सुमित, कालूराम प्रधान, अनूप सिंह, प्रवीण अवनीश, नीत बबत पनिपाली, नरेन्द्र, बालिन्द्र, सोनू, भूपेन्द्र मनोज आदि ने विचार रखे।

0 टिप्पणियाँ