भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के प्रदेश सचिव ने की योग गुरु से मुलाकात
रिपोर्ट-एसडी गौतम
नागल-भारतीय किसान संयुक्त मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव संदीप धीमान ने योगगुरु कर्मवीर सिंह से पुरकाजी स्थित आश्रम में मुलाकात कर आशिर्वाद प्राप्त किया। जानकारी देते हुए संदीप धीमान ने बताया कि जय गुरू कर्मवीर जी द्वारा हरी सब्जियां तथा फल के लाभ बताते हुए परिवार में सुख शांति के सूत्र बताते हुए योग करने की सलाह दी है। इस दौरान दोनों में काफी देर तक आपसी पारिवारिक बाते भी हुई।

0 टिप्पणियाँ