मेयर अजय की जीत में विधायक जगपाल बने हीरो
रिपोर्ट-एसडी गौतम
सहारनपुर-बीते दिन संपन्न हुए निकाय चुनाव में सहारनपुर से भाजपा के मेयर प्रत्याशी डॉ० अजय सिंह ने बसपा उम्मीदवार खदीजा मसूद को पटखनी देकर महापौर के चुनाव में जीत हासिल की है। जिसमे पूर्व विधायक जगपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका से इंकार नही किया जा सकता है। भाजपा समर्थित प्रत्याशी डॉ० अजय सिंह की जीत का श्रेय सहारनपुर देहात विधानसभा (अब परिवर्तित हरोड़ा) से तीन बार विधायक रहे जगपाल सिंह को जाता है जिनकी वजह से बसपा का बेस वोट (दलित वोट) खिसककर भाजपा की तरफ बढ़ता हुआ नजर आया।
आपको बता दें बहुजन समाज पार्टी की सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री रही बहन कु० मायावती के प्रतिनिधि के रूप में जगपाल सिंह दो बार प्रतिनिधि के तौर पर समाज में कार्य कर चुके हैं। जिससे उन्होने समाज में एक अलग पहचान बनाई इसी कारण उनको एक समय में मिनी मुख्यमंत्री भी माना जाता था। लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक जगपाल सिंह ने बहुजन समाज पार्टी का दामन छोड़कर लखनऊ में भाजपा का दामन थाम लिया था तो भारतीय जनता पार्टी ने भी उन्हे हाथो हाथ लेते हुए देहात विधानसभा से अपना प्रत्याशी के रूप में जनता के बीच उतारा था जिसमे वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से मामूली वोटों से चुनाव हार गए थे। लेकिन फिर भी समाज मे उनका रुतबा कायम रहा। बहरहाल सहारनपुर मेयर चुनाव में पूर्व विधायक जगपाल सिंह के अच्छे खासे प्रभाव का फल आने वाले दिनों में भाजपा नेतृत्व पूर्व विधायक जगपाल सिंह या उनके बेटे योगेश कुमार को मिलना तय है जिससे कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर सके।
0 टिप्पणियाँ