Ticker

6/recent/ticker-posts

जिम्मेदारी और स्नेह की भावना को प्रेरित करता स्काउट गाइड-आबिद

 जिम्मेदारी और स्नेह की भावना को प्रेरित करता स्काउट गाइड-आबिद

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

देवबंद-देवबंद कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन देवबंद में पांच दिवसीय भारत स्काउट एवं गाइड संस्था द्वारा संचालित 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पांचवें  एवं अंतिम दिन छात्रों की ओर से रंगारग की प्रस्तुति दी गई। 

प्रशिक्षण शिविर के दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ मौ०आबिद ने कहा कि स्काउट्स एंड गाइड्स भारत का नेशनल स्काउटिंग एंड गाइडिंग एसोसिएशन है। स्काउट गाइड जिम्मेदारी और भरोसेमंद स्नेह की भावना को प्रेरित करता है। जिसमें पहल और नेतृत्व विकास के लिए व्यक्तिगत अवसर हों। इससे आत्म-नियंत्रण, आत्मनिर्भरता और आत्म दिशा को बढ़ावा मिलता है। और कहा कि लक्ष्य का पीछा करने से लड़के और लड़कियों में अच्छी नागरिकता का विकास होता है। इस दौरान निशिका जैन,शोभित त्यागी, मोहम्मद हुसैन, वरदान, नबीला गुलजार, सना, मोहम्मद शाहवेज़, गरिमा त्यागी, नेहा, हिना नाहिद, शबाना आदि का विशेष योगदान रहा, इस अवसर पर शाकिर हसन, सादिया, शाहीन, रूपा पुंडीर, रीना सैनी, इसरार त्यागी, जेनब, हिना कौसर, जावेद, आयशा खान, आशीष, सलोनी वर्मा एवं माजिद खान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत