Ticker

6/recent/ticker-posts

पंजाबी एकता समिति द्वारा नवनिर्वाचित पंजाबी पार्षदो को किया सम्मानित

पंजाबी एकता समिति द्वारा नवनिर्वाचित पंजाबी पार्षदो को किया सम्मानित

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- पंजाबी सामाजिक संस्था द्वारा गत रात्रि अपनी त्रेमासिक कार्यकारिणी मीटिंग के दौरान सहारनपुर नगर निगम के गत दिनों चुनाव मे विजयी हुए पंजाबी समाज के नव निर्वाचित पार्षदो को अम्बाला रोड स्थित एक होटल के सभागार मे सम्मानित किया गया 

जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध उद्योगपति एवं पंजाबी एकता समिति के मुख्य संरक्षक अशोक बजाज द्वारा की गयी एवं समिति अध्यक्ष एम पी सिंह चावला तथा महामंत्री राजीव फूटेला द्वारा संयुक्त रुप से संचालन करते हुए बताया गया कि पंजाबी समाज का कोई भी व्यक्ति कोई विशेष उपलब्धि हासिल करता है तो प्रेरणा स्वरुप समिति द्वारा उसे प्रोत्साहित किया जाता है  इस दौरान समिति के अलग अलग 6 - 6 कार्यकारिणी सदस्यों के ग्रुप द्वारा महानगर के पांचो विजयी पार्षदो गुरुद्वारा रोड के पार्षद राजिंदर सिंह कोहली, नुमाइश केम्प के पार्षद के के बत्रा,बेरी बाग के पार्षद दीपक रहेजा, किशनपूरा के पार्षद मुकेश गक्खड़ एवं पुरानी चुंगी के पार्षद टिंकू अरोड़ा को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया समिति के अध्यक्ष द्वारा समिति की कार्यकारिणी टीम से सभी नव निर्वाचित पार्षदों का परिचय करवाया और सभी पंजाबी पार्षदो द्वारा पंजाबी एकता समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का भविष्य मे हर सम्भव अपेक्षित सहयोग देने का आश्वाशन दिया गया इस समिति के चेयरमैन एस सी सपड़ा, सलाहाकार समिति के हरजीत सिंह, आर पी सिंह, कोषाध्यक्ष अरुण अरोड़ा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत अरोड़ा, संयुक्त मंत्री अनिल गिल्होत्रा,अनिल धारिया,डा दीपक ठक्कर,युवा संयोजक सन्नी परूथी, बब्बू एवं कानूनी सलाहाकार रमनीक सचदेवा द्वारा भी मंच के माध्यम से बधाई दी गयी कार्यक्रम मे समिति के कार्यकारिणी सदस्य रुपिंदर बजाज,गुरजीत मल्होत्रा,सतीश कुक्कड़,कँवलजीत राजू,सन्नी कक्कड़,गगनदीप,भानू परुथी, सौरभ सुखीज, गगन विज,बीरु मदान एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण में सहारनपुर 54.61% डिजिटाइजेशन पर पहुँचा, राजनीति