Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री 1008 शान्तिनाथ भगवान के तीनों कल्याणक बड़े धूमधाम से मनाएं

श्री 1008 शान्तिनाथ भगवान के तीनों कल्याणक बड़े धूमधाम से मनाएं

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -परम पूज्य आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के दो अनमोल रतन परम पूज्य मुनि श्री 108 अनुपम सागर जी महाराज एवं परम पूज्य मुनि श्री 108 समत्व सागर जी महाराज की आशीर्वाद से श्री पारसनाथ धर्म प्रभावना कमेटी द्वारा श्री दिगम्बर जैन मंदिर किरपी बाई जी मौहल्ला जाटवान सहारनपुर में आज श्री 1008 शांतिनाथ भगवान के जन्म तप एवं मोक्ष कल्याणक बड़े धूमधाम से मनाये गये इस अवसर पर प्रथम महामस्तकाभिषेक करने का सौभाग्य श्री दिनेश जैन चौधरी को मिला श्रीजी की शांतिधारा करने का सौभाग्य श्री राकेश जैन एवं श्री सुधीर जैन को मिला 16 दीपकों से आरती करने का सौभाग्य श्री आशु जैन एवं श्रीमती दीप्ति जैन को मिला

जन्म कल्याणक का श्री फल श्री जी के चरणों में समर्पित करने का सौभाग्य राजीव जैन झबरेडा वाले सपरिवार को मिला एवं तप कल्याणक का श्री जी के चरणों में समर्पित करने का सौभाग्य प्रदीप जैन सपरिवार को मिला मोक्ष कल्याणक पर मोदक लड्डू श्री दिनेश जैन सराफ सपरिवार के द्वारा श्री जी के चरणों में समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त कियाधार्मिक क्रियाये पंडित डी0के0 जैन जी द्वारा संपन्न कराई गईविद्योदय संस्कार जैन पाठशाला जाटवान के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अहिंसा नैतिकता सदभावना नाटिका के माध्यम से बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई श्रीमती मधु जैन द्वारा श्री 1008 शांतिनाथ भगवान के तीनों कल्याणक के अवसर पर प्रसन्न मंच किया गयाश्री पारसनाथ धर्म प्रभावना कमेटी द्वारा मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष में नेत्रहीन विद्यालय तोता चौक कुष्ठ आश्रम बेहट रोड शारदा नगर एवं रेलवे स्टेशन में नाश्ते के पैकेट वितरित किए गए एवं पशु पक्षी दया केन्द्र गौशालाओं में पशु पक्षियों के लिए दाना एवं चारा की व्यवस्था की गई इस अवसर पर मुख्य रूप से इंजीनियर भारत भूषण जैन संजीव जैन महामंत्री जैन समाज अरुण जैन प्रतीक जैन प्रवीण जैन राजीव जैन झबरेडा वाले अनिल जैन सुधीर जैन राकेश जैन दीपेश जैन अजय जैन  आशु जैन अंकुर जैन वंश जैन विराट कार्तिक अनन्त अनमोल अंशिका कृष महिलाओं में श्रीमती शशि जैन श्रीमती श्रीमती मधु जैन श्रीमती मंजू जैन श्रीमती दीप्ति जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

निगम बोर्ड ने किया 835 करोड़ 93 लाख 99 हजार का पुनरीक्षित बजट पारित